मुंबई बम धमाकों का दोषी किस नेता के लिए कर रहा प्रचार, BJP हमलावर

1 week ago
बीजेपी ने शिवसेना उद्धव गुट पर करारा हमला बोला. (File Photo)बीजेपी ने शिवसेना उद्धव गुट पर करारा हमला बोला. (File Photo)

नई दिल्‍ली. लोकसभा चुनाव 2024 में मुंबई में शिवसेना उद्धव गुट के प्रचार अभियान के दौरान उस वक्‍त विवाद शुरू हो गया जब मुंबई नॉर्थ वेस्ट सीट से उम्मीदवार अमोल कीर्तिकार के लिए 1993 मुंबई ब्लास्ट का दोषी इकबाल मूसा वोट मांगता नजर आया. इकवाल मूसा इस केस में 10 साल की सजा काटने के बाद फिलहाल बाहर है. इस वक्‍त सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें इकबाल मूसा को आमेल कीर्तिकार के इलेक्‍शन कैंपेन करते देखा जा सकता है.

बीजेपी ने उद्धव गुट पर बड़ा सवाल खड़ा किया है. भाजपा ने पूछा कि 1993 बम ब्लास्ट का दोषी उनके उम्मीदवार के प्रचार में क्या कर रहा है. बीजेपी के महाराष्ट्र अध्यक्ष चंद्रकांत बावनकुले का सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से यह मुद्दा उठाया. बीजेपी एमएलए अमित सतम ने कहा कि उद्धव की पार्टी आतंकी के साथ है. कल शाम मुंबई नॉर्थ वेस्ट में प्रचार के दौरान उद्धव गुट के नेता के साथ 1993 बॉम्ब ब्लास्ट आरोपी इकबाल मूसा प्रचार कर रहा था. इससे साफ है की कौन पाकिस्तान के साथ है. अब यह लड़ाई भारत और पाकिस्तान की है.

यह भी पढ़ें:-डॉग लवर्स के लिए खुशखबरी! इस एयरलाइंस ने दी बड़ी सौगात, अब 10 किलो तक वजन वाले पेट के साथ कर सकेंगे यात्रा

Ibrahim Moosa, accused in the 1993 Mumbai blasts, was seen campaigning with Uddhav Thackeray’s Shiv Sena candidate from Mumbai North-West constituency, Amol Kirtikar.

Moosa is accused of carrying weapons to actor Sanjay Dutt’s house before the bombings. This is unpardonable!! pic.twitter.com/zL8J8KCFte

— Priti Gandhi (Modi ka Parivar) (@MrsGandhi) May 9, 2024


शिवसेना शिंदे गुट के प्रवक्ता राजू वाघमारे ने इस घटनाक्रम पर कहा, “1993 बम धमाकों का आरोपी इकबाल मूसा उर्फ बाबा चौहान अमोल कीर्तिकर के लिए सक्रिय रूप से प्रचार कर रहा है. सेना भर्ती पेपर लीक के आरोपी महेंद्र सोनावणे यूबीटी शिरडी के उम्मीदवार भाऊसाहेब वाघचौरे के अभियान प्रमुख हैं. सोनावणे ने पाकिस्तानी को भर्ती करने की योजना बनाई थी. भारतीय सेना में लोगों को प्रेरित किया, जबकि 1993 के बम विस्फोटों में मुंबई में सैकड़ों निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले आरोपियों के साथ यूबीटी का प्रचार देखकर बाल ठाकरे की आत्मा को पीड़ा हुई होगी.”

Tags: 1993 Mumbai Blast Case, 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 9, 2024, 15:41 IST

Read Full Article at Source