यार्ड में सफाई के लिए आई थी ट्रेन, कोच में मिली ऐसी चीज कि मच गया हड़कंप

2 weeks ago

अशोक सिंह भाटी.

अजमेर. अजमेर के मदार रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई और रखरखाव के लिए आई सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे कटा हुआ हाथ लटकता मिलने से वहां सनसनी फैल गई. मामले की सूचना तुरंत जीआरपी थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वहां का मुआयना किया है. कटे हुए हाथ को जेएलएन अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस के पूरे मामले की जांच में जुटी है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हाथ किसका है और आया कहां से.

जीआरपी थाने के हेड कांस्टेबल दिलीप सिंह ने अनुसार इस संबंध में मदार चौकी इंचार्ज ने मंगलवार को सुबह फोन करके सूचना दी थी. उन्होंने बताया कि मदार रेलवे स्टेशन यार्ड में सियालदह अजमेर एक्सप्रेस साफ सफाई और रखरखाव के लिए आई है. रेलवे कर्मचारियों को एक स्लीपर कोच के नीचे किसी शख्स का कटा हुआ हाथ लटकता हुआ मिला है.

हाथ कोच के नीचे किसी पार्ट में अटका हुआ था
इस सूचना पर वे मौके पर पहुंचे. ट्रेन के स्लीपर कोच के हालात का जायजा लिया गया. जांच में सामने आया कि किसी शख्स के हाथ का आगे का हिस्सा (हथेली के साथ कुछ हिस्सा) वहां कोच के किसी पार्ट में अटका हुआ था। उसके बाद कटे हुए हाथ को वहां से हटाया गया और स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. यह हाथ किसका है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.

ट्रेन के रूट के थानों से जानकारी जुटाई जाएगी
हेड कांस्टेबल ने बताया कि पूरे मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है. मामले की जांच के लिए सियालदह एक्सप्रेस के पूरे रूट पर आने वाले रेलवे स्टेशन और थानों से इसकी जानकारी जुटाई जाएगी. फिलहाल कुछ नहीं कहा कहा जा सकता कि ये हाथ कहां से आया है. बहरहाल जीआरपी पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

.

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 16:26 IST

Read Full Article at Source