यूपी बोर्ड में फेल हो गए हैं? नंबर बढ़वाने का मिल रहा है मौका, जानें कैसे

2 weeks ago

नई दिल्ली (UP Board Result 2024). यूपी बोर्ड रिजल्ट 20 अप्रैल, 2024 को जारी हुआ था. यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट upresults.nic.in, upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं. यूपी बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स कॉपियों को फिर से चेक करवा सकते हैं. यूपी बोर्ड स्क्रूटनी प्रक्रिया के जरिए नंबर बढ़वाने में मदद मिल सकती है. सिर्फ यही नहीं, यूपी बोर्ड परीक्षा में फेल हुए स्टूडेंट्स भी कंपार्टमेंट परीक्षा देकर अपना साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं.

यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए 14 मई, 2024 तक upmsp.edu.in पर आवेदन कर सकते हैं. यूपीएमएसपी के सचिव दिब्यकांत शुक्ल के मुताबिक, यूपी बोर्ड लिखित और प्रैक्टिकल के लिए 500 रुपये प्रति प्रश्नपत्र की दर से निर्धारित है. इसका मतलब है कि स्टूडेंट्स को स्क्रूटनी यानी पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 500 रुपये शुल्क जमा करना होगा. स्क्रूटनी से संबंधित सभी गाइडलाइंस बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर चेक कर सकते हैं.

UP Board 10, 12 Scrutiny: स्क्रूटनी के लिए आवेदन कैसे करें?
यूपी बोर्ड स्क्रूटनी के लिए स्टूडेंट्स को चालान के जरिए निर्धारित शुल्क राजकीय कोषागार में जमा करना होगा. उसके बाद स्क्रूटनी के ऑनलाइन फॉर्म के प्रिंटआउट के साथ चालान पत्र को संलग्न कर रजिस्टर्ड डाक से बोर्ड के संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 14 मई, 2024 तक भेजना होगा. 22 व 23 अप्रैल को बोर्ड मुख्यालय समेत प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय बंद रहेंगे. सभी क्षेत्रीय कार्यालयों में अगले हफ्ते से ग्रीवांस सेल का काम शुरू हो जाएगा.

UP Board Scrutiny Form: यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म कैसे भरें?
यूपी बोर्ड रिजल्ट से असंतुष्ट स्टूडेंट्स ऑनलाइन मोड में स्क्रूटनी फॉर्म भरकर कॉपियों का पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं-

1- यूपी बोर्ड स्क्रूटनी फॉर्म 2024 भरने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.

2- वेबसाइट के होमपेज पर यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी लिंक पर क्लिक करें.

3- वहां पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें.

4- अब यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म भरकर निर्धारित फीस जमा करें.

5- यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं स्क्रूटनी फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.

UP Board Compartment Exam 2024: यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा कौन दे सकता है?
यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में एक या दो विषयों में फेल हुए स्टूडेंट्स कंपार्टमेंट परीक्षा दे सकते हैं. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल जल्द ही जारी करेगा. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा में पास होकर आप अपना 1 साल बर्बाद होने से बचा सकते हैं. इसके जरिए आप अपना रिजल्ट सुधरवा सकते हैं. यूपी बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा फॉर्म भी upmsp.edu.in पर ही उपलब्ध करवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें:
क्या आज जारी होगा एमपी बोर्ड 5वीं, 8वीं रिजल्ट? नोट करें टाइमिंग और वेबसाइट

आ गई डेट! यूपी, बिहार के बाद अब यह बोर्ड जारी करेगा नतीजे, यहां करें चेक

.

Tags: UP Board, Up board result, UP Board Results

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 15:48 IST

Read Full Article at Source