ये क्या...मां लवली आनंद के सामने बेटे अंशुमान लड़ेंगे चुनाव! क्या है माजरा

1 week ago

अवनीश कुमार सिंह/शिवहर. लोकसभा चुनाव को लेकर शिवहर में जदयू सांसद प्रत्याशी लवली आंनद एवं राजद की ऋतु जायसवाल की आमने-सामने की लड़ाई का शोर है. लेकिन इसी बीच सियासी चर्चा ने नया मोड़ ले लिया है और बात मां-बेटे की लड़ाई की होने लगी है. दरअसल, जदयू  प्रत्याशी लवली आंनद के छोटे पुत्र अंशुमान आनंद निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल किया है. ऐसा क्यों किया गया है इसको लेकर राजनीतिक अटकलें लगाई जा रही हैं, लेकिन कोई इसका साफ और स्पष्ट कारण नहीं बता पाने की स्थिति में नहीं है.

अंशुमान आनंद के अपनी मां लवली आनंद के सामने शिवहर लोकसभा सीट पर नामांकन के बाद एक बार फिर से बाहुबली आंनद मोहन का परिवार चर्चा में आ गया है. यह चर्चा इसलिए भी है क्योंकि आंनद मोहन की पत्नी लवली आनंद के नामांकन में अंशुमान आनंद भी मौजूद रहे थे. लेकिन, चौंकाने वाली बात है कि शिवहर लोकसभा प्रत्याशी लवली आंनद के पुत्र अंशुमान आनंद ने शिवहर लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामंकन दाखिल किया है.

वहीं राजनीति को जानने वाले भी इस दांव को सही से नहीं समझा पा रहे हैं हैं और तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं. हालांकि, आगामी 9 मई तक नाम वापसी के बाद यह स्थिति स्पष्ट होने की उम्मीद जताई जा रही है और तब यह सामने आ पाएगा कि वाकई में लवली आनंद के बेटे अंशुमन आनंद ने जो नामांकन दिया है उसके क्या मायने हैं.

राजनीति के जानकारों के अनुसार, कई बार ऐसे मौके आते हैं जब परिवार के कई सदस्य अपना-अपना नामांकन अलग-अलग करते हैं, ताकि अगर किसी कारणवश अगर किसी एक का नामांकन रद्द हो जाए तो वैसी  स्थिति में परिवार के लोग चुनाव से वंचित न रह जाएं. शायद इसी रणनीति के तहत अंशुमान आनंद के नामांकन होने के संकेत मिले हैं.

बता दें कि अंशुमन आनंद मोहन के सबसे छोटे बेटे हैं और बिहार की राजनीति में वह लगातार सक्रिय रूप से भूमिका भी निभाते हैं. अपनी माता लवली आनंद के नामांकन में खुद अंशुमन आनंद अपनी बहन के साथ मौजूद थे और वे लगातार चुनाव प्रचार प्रसार की कमान भी खुद संभाले हुए हैं. लेकिन, उनके नामांकन दाखिल करने के बाद सियासी अटकलों का बाजार भी गर्म है.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 10:09 IST

Read Full Article at Source