राज ठाकरे ने नामी फिल्म डायरेक्टर की बेटी से की है शादी, क्या है कमाई का जरिया

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

ज्ञान

/

राज ठाकरे ने नामी फिल्म डायरेक्टर की बेटी से की है शादी, बनाते हैं कार्टून; जानिये क्या है कमाई का जरिया

राज ठाकरे के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

राज ठाकरे के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी.

राज ठाकरे की पत्नी का नाम शर्मिला वाघ है, जो मराठी सिनेमा के मशहूर फोटोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहन वाघ की बेटी ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 16:21 ISTEditor picture

2024 Loksabha Election: लोकसभा चुनाव के ऐलान के साथ ही एनडीए अपने कुनबे को और मजबूत करने में जुटा है. इसी क्रम में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के अध्यक्ष राज ठाकरे की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई है. कयास लग रहे हैं कि एमएनएस और बीजेपी के बीच लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन हो सकता है. अमित शाह से मुलाकात के वक्त राज ठाकरे के साथ उनके बेटे अमित ठाकरे भी थे. चुनावी जानकार कहते हैं कि अगर एमएनएस और बीजेपी करीब आती हैं, तो एक तरीके से एनडीए को महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की काट मिल सकती है.

कौन हैं राज ठाकरे?
56 साल के राज ठाकरे का जीवन बहुत उतार-चढ़ाव भरा रहा है. राज ठाकरे का असली नाम स्वराज श्रीकांत ठाकरे है. उनका जन्म 14 जुलाई 1968 को हुआ था. पिता का नाम श्रीकांत ठाकरे है, जो शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के छोटे भाई थे. वहीं, माता का नाम कुंडा ठाकरे (Kunda Thackeray) है, जो बाल ठाकरे की पत्नी मीना की सगी बहन थीं. राज ठाकरे की शुरुआती पढ़ाई दादर के बाल मोहन विद्या मंदिर में हुई. बाद में वह जेजे स्कूल ऑफ आर्ट चले गए, जहां पेंटिंग में डिप्लोमा हासिल किया.

राजनीति में एंट्री
राज ठाकरे शुरू से जिद्दी और अक्खड़ स्वभाव के थे. उन्होंने अपनी सियासी पारी की शुरुआत 1990 के दशक में शिवसेना के स्टूडेंट विंग के साथ की. वह दौर मंदिर आंदोलन का था. शिवसेना, राम मंदिर निर्माण के लिए व्यापक आंदोलन चला रही थी. राज ठाकरे ने नौजवानों को इस आंदोलन से जोड़ने का जिम्मा लिया. देखते ही देखते वह युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय हो गए. एक वक्त ऐसा आया जब राज ठाकरे को बाल ठाकरे का उत्तराधिकारी माना जाने लगा. क्योंकि उनका मिजाज, बोलने का अंदाज और तौर-तरीका बिल्कुल बाला साहब ठाकरे जैसा ही था.

uddhav thackeray, NDA, BJP MNS, Loksabha Election Date, Loksabha Election 2024, Loksabha Election News, राज ठाकरे, राज ठाकरे कौन हैं

क्यों बनाई अलग पार्टी?
हालांकि 2005 आते-आते राज ठाकरे को लगने लगा कि शिवसेना में उनकी वो धमक नहीं है, जो कभी हुआ करती थी. उन्होंने आरोप लगाया कि शिवसेना को कुछ ‘क्लर्क’ चला रहे हैं और मराठी मानुष का ख्याल रखने में सक्षम नहीं हैं. यह कहते हुए पार्टी छोड़ दी. साल 2006 में राज ठाकरे ने अपनी अलग पार्टी की नींव रखी और नाम दिया- महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS). उस वक्त शिवसेना के तमाम समर्थक भी राज ठाकरे के साथ हो लिए.

आजादी के समय क्या था सांसदों और मंत्रियों का वेतन, जिसे जानकर रह जाएंगे हैरान, अब तक 250 गुना बढोतरी

नाम न हुआ तो क्या…
राज ठाकरे की पार्टी ने राजनीति में जितना नाम नहीं कमाया, उससे ज्यादा नकारात्मक कारणों से चर्चा में रही. कभी मुंबई में प्रवासी भारतीयों, खासकर यूपी-बिहार के लोगों पर हमला करने को लेकर तो कभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को धमकाने को लेकर. मराठी के पैरोकार राज ठाकरे ने यहां तक कह दिया कि मुंबई में सभी दुकानों को अपना साइन बोर्ड अंग्रेजी के बजाय मराठी में लिखना होगा. उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कई दुकानों में तोड़फोड़ की. बोर्ड तक तोड़ डाले. इसके बाद मामला कोर्ट पहुंचा, जहां से राज ठाकरे को झटका लगा. पुलिस ने तमाम एमएनएस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया, हालांकि बहुत ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

तबला बजाने के शौकीन
बहुत कम लोग जानते हैं कि राज ठाकरे शानदार तबला प्लेयर हैं. वह बचपन से ही तबला, गिटार और वायलिन बजाते रहे हैं. जब भी समय मिलता है, तबला पर हाथ जरूर आजमाते हैं.

राज ठाकरे पत्नी, राज ठाकरे परिवार, राज ठाकरे बेटा, राज ठाकरे बेटी, राज ठाकरे प्रॉपर्टी, राज ठाकरे संपत्ति, राज ठाकरे न्यूज, बीजेपी, 2024 लोकसभा चुनाव

बाला साहब ठाकरे की तरह हमेशा अपने गले में भगवा शॉल लपेटने वाले राज ठाकरे और शिवसेना के संस्थापक के बीच एक और बात कॉमन है. राज ठाकरे को अपने चाचा बाल ठाकरे की तरह ही कार्टून बनाने का शौक है. जब भी फुर्सत मिलती है, कागज और पेंसिल लेकर बैठ जाते हैं.

कौन हैं राज ठाकरे की पत्नी?
राज ठाकरे की पत्नी का नाम शर्मिला वाघ है, जो मराठी सिनेमा के मशहूर फोटोग्राफर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर मोहन वाघ की बेटी हैं. दोनों के दो बच्चे हैं. एक बेटा और एक बेटी.

क्या है कमाई का जरिया?
राज ठाकरे की कमाई का मुख्य जरिया रियल स्टेट बिजनेस है. उनकी कंपनी का नाम मातोश्री बिल्डर्स है. वह पार्टनरशिप में यह कंपनी चलाते हैं. मातोश्री बिल्डर्स, मुंबई और महाराष्ट्र के तमाम शहरों में कई हाउसिंग प्रोजेक्ट बना चुका है और अच्छा-खासा टर्नओवर भी है. इसके अलावा वह Aartee Real Estate Investments Private Limited जैसी कंपनियों में निदेशक भी हैं.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, 2024 Loksabha Election, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, NDA, Raj thackeray

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 16:21 IST

Read Full Article at Source