राजद ने बिहार की इन चार सीटों पर नाम तय किए, कैंडिडेट को दिया पार्टी का सिंबल

1 month ago

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव यादव ने कुछ प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सिंबल दिए. (फाइल फोटो)

राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव यादव ने कुछ प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने के लिए पार्टी सिंबल दिए. (फाइल फोटो)

पटना. एक ओर एनडीए में जहां सीट बंटवारा हो गया, वहीं महागठबंधन में आरजेडी-कांग्रेस में सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है. इस बीच खबर है कि राजद ने अपने कुछ प्रत्याशियों को सिंबल भी दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि इनमें कुमार सर्वजीत को लालू यादव ने स्वयं ही पार्टी का सिंबल दिया है. वहीं, जदयू छोड़ राजद में आए अभय कुशवाहा को औरंगाबाद से RJD का सिंबल मिला है. जबकि विनोद यादव को नवादा और सुरेंद्र यादव को जहानाबाद से RJD प्रत्याशी बनाया जाएगा.

इस बीच खबर यह भी है कि राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को बक्सर से मैदान में उतारा जाएगा. बता दें कि कुछ सीटों पर आरजेडी-कांग्रेस में अभी भी पेंच फंसा हुआ है. सीटों को लेकर आरजेडी का कांग्रेस पर दबाव कायम है. सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण की चार सीटों-औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई पर आरजेडी ने लड़ने का फैसला किया है.

बता दें कि इंडिया अलायंस में सीटों का बंटवारा फाइनल भी नहीं हुआ है, लेकिन बताया जा रहा है कि राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद अपने प्रत्याशियों को पार्टी का सिंबल दे रहे हैं. (खबर अपडेट हो रही है)

.

Tags: Bihar News, Bihar politics, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 08:50 IST

Read Full Article at Source