राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के आगे 6500 अभ्यर्थियों ने डाले अपने हथियार

1 week ago
राजसथान कर्मचारी चयन बोर्ड की चेतावनी के बाद 10 विभिन्न भर्तियों से इन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. राजसथान कर्मचारी चयन बोर्ड की चेतावनी के बाद 10 विभिन्न भर्तियों से इन अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं.

जयपुर. राजस्थान में फर्जी अभ्यर्थियों को रोकने के लिए राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का एक फरमान जबर्दस्त काम कर गया. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने हाल ही में एक फरमान जारी किया था. उसमें बोर्ड ने कहा था कि मौजूदा भर्तियों और आगामी भर्तियों में अगर किसी भी अभ्यर्थी ने गलत तथ्य या जानकारी आवेदन में भरी तो उस अभ्यर्थी को ना केवल डिबार किया जाएगा बल्कि उसके खिलाफ नए पेपर लीक अधिनियम के तहत मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा.

चयन बोर्ड के इस चेतावनी भरे फरमान के बाद करीब 6500 से ज्यादा अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए हैं. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के फरमान से डरे 6582 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन वापस ले लिए. ये आवेदन 10 विभिन्न भर्तियों से वापस लिए गए हैं. अपने फरमान का असर देखकर कर्मचारी चयन बोर्ड भी खासा खुश है.

अभ्यर्थियों ने इन भर्ती परीक्षाओं से वापस लिए हैं आवेदन
01. पशु परिचर भर्ती 2023 से 471 अभ्यर्थियों ने आवेदन वापस लिए.
02. पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता) भर्ती 2024 से 843 अभ्यर्थियों आवेदन वापस ले लिए.
03. छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2 सीधी भर्ती से 677 अभ्यर्थियों ने आवेदन लिये हैं.
04. पर्यवेक्षक महिला आंगनबाडी भर्ती 2024 से 233 अभ्यर्थियों ने हाथ पीछे खींच लिए.
05. छात्रावास अधीक्षक सीधी भर्ती 2024 अल्पसंख्यक मामलात विभाग भर्ती से 825 अभ्यर्थी पीछे हट गए.
06. पर्यवेक्षक (महिला) सीधी भर्ती 2024 से 153 आवेदन वापस लिए हैं.
07. लिपिक ग्रेड 2-कनिष्ठ सहायक संयुक्त भर्ती से 821 आवेदन वापस लिए गए हैं.
08. शीघ्र लिपिक-निजी सहायक ग्रेड 2 भर्ती से 919 अभ्यर्थियों ने आवेदन लिया है.
09. कनिष्ठ अनुदेशक (4 ट्रेड) सीधी भर्ती 2024 से 551 आवेदन वापस हो गए.
10. कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती (16 ट्रेड) विभिन्न व्यवसाय से 1089 आवेदन वापस लिए गए हैं.

आमतौर पर नहीं होते वापस
राजस्थान की भर्तियों में आमतौर पर देखा गया है कि आवेदन आखिरी वक्त तक आते रहते हैं. बार बार आवेदन का समय बढ़ाने की भी मांग की जाती है. लेकिन पिछले दिनों पकड़े गए फर्जीवाड़े के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह चेतावनी जारी की थी. उसके बाद गलत दस्तावेजों का उपयोग करने की आशंका और गलत जानकारी देने वाले अभ्यर्थियों ने खुद ही अपने आवेदन वापस ले लिए हैं.

ऐसे पकड़ा गया था मामला
दरसल राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पिछली भर्तियो में देखा गया है कि कई अभ्यर्थी भर्ती के लिए योग्य नहीं होते हैं लेकिन फिर भी आवेदन भर देते हैं. भर्ती के समय पेपर लीक माफिया और नकल माफिया के संपर्क में आने के बाद जरुरत वाली फर्जी डिग्री या सर्टिफिकेट बनवा लेते हैं. उसके बाद वे भर्ती में शामिल हो जाते हैं. ऐसे में आवेदकों से चयन बोर्ड ने कहा था कि जो डिग्री और सर्टिफिकेट उपलब्ध हो वही जानकारी भरें.

कर्मचारी चयन बोर्ड ने यह जारी की थी चेतावनी
कर्मचारी चयन बोर्ड ने चेतावनी दी थी अगर कोई भी अभ्यर्थी किसी भर्ती के योग्य नहीं है तो वह आवेदन ना करें. अन्यथा चयन बोर्ड नए पेपर लीक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाएगा. इसमें गलत पाए जाने पर अभ्यर्थी को जेल जाना पड़ सकता है. वहीं उसकी संपत्ति भी जब्त होगी. इसके अलावा अभ्यर्थी को डिबार कर दिया जाएगा. उसके बाद उसके करियर पर भारी संकट आ सकता है.

Tags: Jaipur news, Job and career, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

May 7, 2024, 15:33 IST

Read Full Article at Source