राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र के उम्मीदवारों पर कांग्रेस का मंथन, इनको मिल सकता है टिकट

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 11 राज्यों को उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है.

कांग्रेस की तीसरी लिस्ट में 11 राज्यों को उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा चल रही है.

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक चल रही है. बैठक में राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात के शेष उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो रही है. मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्ष में हो रही केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में सोनिया गांधी सहित कई नामचीन नेता शामिल हैं. सचिन पायलय भी बैठक में शामिल हुए हैं. कल हुई बैठक में पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड के प्रत्याशियों पर चर्चा की गई थी. जानकार बताते हैं कि दोनों ही राज्यों में प्रत्याशियों के नाम पर मोहर लग चुकी है. अब जल्द ही पार्टी तीसरी लिस्ट जारी करके उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी. कल हुई बैठक में सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद रहे.

कांग्रेस अभी तक लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर चुकी है. अब तीसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इसमें राजस्थान, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश सहित 11 राज्यों की शेष सीटों के उम्मीदवार घोषित किए जाएंगे. लगभग 80 प्रत्याशियों की घोषणा की जा सकती है. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पश्चिम बंगाल के नामों में अधीर रंजन चौधरी का नाम भी शामिल है. उन्हें पश्चिम बंगाल से उम्मीदवार बनाया गया है.

कांग्रेस ने 8 मार्च को अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. इसमें राहुल गांधी सहित 39 नेताओं के नाम शामिल थे.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, Congress, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Madhya pradesh news, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 17:44 IST

Read Full Article at Source