राजस्थान पुलिस ने 2 सरकारी लेडी टीचर्स समेत 12 पर घोषित किया लाखों का इनाम

2 weeks ago

राजस्थान पुलिस ने 2 सरकारी लेडी टीचर्स समेत 12 पर घोषित किया लाखों रुपये का इनाम, मच गई बड़ी हलचल, जानें वजह

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राजस्थान

/

राजस्थान पुलिस ने 2 सरकारी लेडी टीचर्स समेत 12 पर घोषित किया लाखों रुपये का इनाम, मच गई बड़ी हलचल, जानें वजह

विष्णु शर्मा.

जयपुर. राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक केस से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. केस की जांच एजेंसी स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इस मामले में दो महिला सरकारी टीचर्स समेत 12 फरार आरोपियों पर लाखों रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एसओजी के एडीजी वीके सिंह ने आरोपियों पर इनाम की घोषणा की है. पेपर लीक केस में ये आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे हैं. पुलिस को इन आरोपियों की सरगर्मी से तलाश है.

पुलिस के अनुसार पेपर लीक केस में फरार चल रहे 12 आरोपियों पर इनाम राशि घोषित की गई है. इनमें यूनिक उर्फ पंकज भांभू पर सर्वाधिक 1 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. वहीं ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. पोरव कालेर, हनुमान मीणा और शैतानराम विश्नोई पर 50- 50 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई है. शैतानराम विश्नोई जोधपुर कमिश्नरेट में कांस्टेबल है.

आरोपी महिला टीचर बाड़मेर और जोधपुर में पदस्थापित हैं
इनके अलावा सम्मी उर्फ छम्मी विश्नोई पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. सम्मी उर्फ छम्मी बाड़मेर में सरकारी टीचर है. फरार आरोपी रिंकू और विनोद कुमार पर भी 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. जबकि भंवरलाल और दीपक राहड़ पर 25-25 हजार रुपये का इनाम रखा गया है. वर्षा विश्नोई और सुनील बेनीवाल पर 25-25 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई है. वर्षा बेनीवाल जोधपुर में सरकारी स्कूल में टीचर है.

अब तक दर्जनों नकचली ट्रेनी थानेदार पकड़े जा चुके हैं
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में तक दर्जनों नकचली थानेदार पकड़े जा चुके हैं. परीक्षा में चयनित ये सभी थानेदार राजस्थान पुलिस अकादमी में ट्रेनिंग कर रहे थे. वे फिलहाल जेल में हैं. पेपर लीक केस की जांच कर ही एसओजी इस मामले में अभी तक दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. पेपर लीक केस की जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे आरोपियों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Tags: Jaipur news, Paper Leak, Rajasthan news

FIRST PUBLISHED :

May 5, 2024, 12:45 IST

Read Full Article at Source