राजस्थान में मौसम की मेहरबानी, तापमान दिखा रहा नरमी, आज फिर बारिश के आसार

2 weeks ago

जयपुर. राजस्थान में फिलहाल मौसम की मेहरबानी बनी हुई है. प्रदेश के सभी इलाकों में तापमान सामान्य या फिर सामान्य से नीचे बना हुआ है. खासकर पश्चिमी राजस्थान में भी गर्मी अभी अपनी रंगत में नहीं आई है. पूरे प्रदेश में तापमान 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है. रविवार को सर्वाधिक तापमान पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर में रहा. वहां 39.1 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है. अभी तापमान में बढ़ोतरी के आसार नहीं है. वहीं आज प्रदेश के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और जोधपुर संभागों में बारिश के आसार हैं.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में फिलहाल मौसम शुष्क बना हुआ है. प्रदेश के जयपुर, कोटा, उदयपुर, और जोधपुर संभागों में तापमान सामान्य से कम दर्ज किया गया है. यहां तापमान रेंज 35 से 39 डिग्री के बीच रहा. वहीं अजमेर और बीकानेर संभाग में भी तापमान सामान्य से प्रभावी रूप से कम रहा है. यहां तापमान 36 से 38 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है. शनिवार को पूरे प्रदेश में कोटा संभाग में तापमान काफी गिरा जबकि अन्य इलाकों में तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं हुआ है.

भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में सकती है बारिश
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के चार संभागों में हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है. इनमें भरतपुर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग में मेघ गर्जना के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं. इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चल सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में अजमेर व बीकानेर संभाग में तापमान सामान्य से कम रहने और जयपुर, कोटा, उदयपुर तथा जोधपुर संभाग में सामान्य रहने का पूर्वानुमान जताया है. तीन चार दिन बाद तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

एक दो बार कुछ शहरों का तापमान 42 डिग्री तक चला गया था
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में इस बार रुक-रुककर हल्की फुल्की बारिश का दौर चलता रहा है. इसके कारण तापमान सामान्य बना हुआ है. हालांकि अप्रेल के दूसरे सप्ताह में एक दो बार कुछ शहरों का तापमान 42 डिग्री तक चला गया था. लेकिन बारिश के दौर के कारण वह वापस नीचे आ गया. बहरहाल राजस्थान के वाशिंदों को गर्मी से राहत मिली हुई है.

.

FIRST PUBLISHED :

April 22, 2024, 08:47 IST

Read Full Article at Source