राहुल गांधी के वायरल वीडियो में गलत दावे, नीरव मोदी के लंदन जाने की बात की थी

1 week ago

The vishvasnews.com Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी मतदान के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वह यह बोलते हुए दिख रहे हैं कि वह तो लंदन चले जाएंगे और उनके बच्चे लंदन में पढ़ेंगे. उनको हिंदुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है. इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है और कांग्रेस पार्टी पर हमला किया है. लेकिन, हमारी पड़ताल में यह वीडियो फेक पाया गया है.

vishvasnews.com इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है. उसने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो 2019 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान का है. उस समय लातूर में हुई एक रैली में राहुल गांधी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर कहा था कि वे तो लंदन चले जाएंगे. उसे पुराने वीडियो के अधूरे हिस्से को शेयर कर वर्तमान लोकसभा चुनाव के दौरान भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या है वायरल पोस्ट
विश्वास न्यूज के टिपलाइन नंबर +91 9599299372 पर कुछ यूजर्स ने इस वीडियो को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया. इस पर लिखा है, “अब बनाओ इसको प्रधानमंत्री, खुल्लमखुल्ला बोल रहा है ये लंदन चला जाएगा, तुम लोग यही मारो, देखो इस देशद्रोही की प्लानिंग.”

वीडियो में राहुल कह रहे हैं, “कुछ नहीं होने वाला मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाकर अमरिका में पढ़ेंगे मेरा हिन्दुस्तान से कुछ लेना देना नहीं है मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपये हैं मैं तो कभी भी चला जाऊंगा.”

fact check rahul gandhi edited video viral related to london statement during loksabha election 2024 fake

पड़ताल
वायरल वीडियो की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया. 13 अक्टूबर 2019 को कांग्रेस के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर इस कार्यक्रम का पूरा वीडियो मिला. वीडियो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान लातूर में हुई रैली का है. 14:57 मिनट पर राहुल कह रहे हैं, “किसान डरता है, रातभर जगा रहता है, कर्जा कैसे लौटाउंगा, नीरव मोदी मेहुल चोकसी अच्छी नींद लेते हैं, बिना कोई डर, कुछ नहीं होने वाला, मैं तो लंदन चला जाऊंगा, मेरे बच्चे तो जाकर अमेरिका में पढ़ेंगे, मेरा हिन्दुस्तान से कुछ लेना-देना नहीं है, मेरे पास तो… नरेंद्र मोदी जी का तो मित्र हूं, मेरे पास तो हजारों करोड़ रुपये हैं, मैं तो कभी भी चला जाऊंगा.”

इससे पता चलता है कि लातूर में हुई राहुल गांधी की रैली के वीडियो के एक हिस्से को एडिट करके वायरल किया जा रहा है.

इससे पहले भी यह वीडियो वायरल हो चुका है. उस समय विश्‍वास न्‍यूज ने कांग्रेस के तत्कालीन कम्‍युनिकेशन प्रमुख प्रणव झा से संपर्क कर उनके साथ वायरल वीडियो को शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि वीडियो लातूर में हुई रैली का है. इसमें राहुल गांधी ने नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर यह बात कही थी. वीडियो को एडिट कर वायरल किया जा रहा है.

निष्कर्ष: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लातूर में हुई जनसभा में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को लेकर कहा था कि वे लंदन चले जाएंगे. उस कार्यक्रम के वीडियो को एडिट करके गलत संदर्भ में वायरल किया जा रहा है.

fact check rahul gandhi edited video viral related to london statement during loksabha election 2024 fake

(This story was originally published by vishvasnews.com. Fact Check Desk, as part of the Shakti Collective. Except for the headline/excerpt/opening introduction para this story has not been edited by News18india.com staff)

Tags: Fact Check, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

May 9, 2024, 16:04 IST

Read Full Article at Source