रेलवे टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा में पूछे जाएंगे 100 प्रश्न, देखें पूरा सिलेबस

1 month ago

 आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन 8 अप्रैल तक होगा.

Sarkari Naukri: आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन 8 अप्रैल तक होगा.

Railway Sarkari Naukri: रेलवे में टेक्नीशियन के पद पर बंपर भर्ती निकली है. इस पद पर सेलेक्शन प्रोसेस तीन स्टेज का है- ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 13, 2024, 12:57 ISTEditor picture

Railway Sarkari Naukri: रेलवे में टेक्नीशियन के नौ हजार से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती निकली है. जिसके लिए 10वीं और आईटीआई पास आवेदन कर सकते हैं. टेक्नीशियन के पद पर भर्ती प्रक्रिया तीन स्टेज की होती है- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT), डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट. आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में कंप्यूटर बेस्ट टेस्ट यानी सीबीटी 90 मिनट का होता है. इसमें 1/3 नंबर की निगेटिव मार्किंग भी होती है. इसलिए सीबीटी देते समय इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि जिस सवाल का जवाब कन्फर्म पता हो उसी का उत्तर दें. वरना नंबर कट जाएंगे. आइए जानते हैं आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा के पैटर्न और सिलेबस के बारे में.

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा पैटर्न

आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड में होगी. 90 मिनट की इस परीक्षा में 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रत्येक प्रश्न एक नंबर का होगा. परीक्षा में 1/मार्क्स की निगेटिव मार्किंग होगी. हालांकि प्रश्नों का जवाब न देने पर नंबर नहीं कटेंगे.

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल भर्ती परीक्षा की मार्किंग स्कीम

जनरल अवेयरनेस- 10

जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग-15
बेसिक कंप्यूटर एंड अप्लीकेशन-20
मैथमेटिक्स-20
बेसिक साइंस एंड इंजीनियरिंग-35

आरआरबी टेक्नीशियन ग्रेड-III भर्ती परीक्षा की मार्किंग स्कीम

मैथमेटिक्स-25
जनरल इंटेलिजेंस-25
जनरल साइंस-40
जनरल अवेयरनेस-10

ये भी पढ़ें 

Railway Sarkari Naukri : रेलवे में 9 हजार सरकारी नौकरियां, ITI करने वाले भरें फॉर्म

Railway Sarkari Naukri : रेलवे में निकली 9000 टेक्नीशियन की भर्ती, जानें कितनी मिलेगी सैलरी, सुविधाएं भी जानें

.

Tags: Government jobs, Indian Railway recruitment, RRB Recruitment

FIRST PUBLISHED :

March 13, 2024, 12:57 IST

Read Full Article at Source