लोकसभा चुनाव में जदयू से कौन-कौन होंगे कैंडिडेट, नीतीश कुमार ने तय कर लिया नाम

1 month ago

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय किए. (फाइल फोटो)

सीएम नीतीश कुमार ने जदयू के लोकसभा उम्मीदवारों के नाम तय किए. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

जदयू कोटे से अधिकांश सीटिंग उम्मीदवार को ही जदयू देगा सिंबल.
सीवान से प्रत्याशी बदलने की है चर्चा, हो सकता है कुशवाहा कैंडिडेट.
किशनगंज सीट से मास्टर मुजाहिद हो सकते हैं जदयू के उम्मीदवार.

पटना. एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद जदयू ने अपने उम्मीदवार लगभग तय कर लिए है और इसकी औपचारिक घोषणा जल्द ही हो जाएगी. जदयू के सूत्रों ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, जो नाम तय किए हैं उसके अनुसार, अधिकांश वही उम्मीदवार हैं जिन्हें पार्टी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था. जदयू ने इनपर भरोसा जताया है और इस बार भी अधिकतर वही उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर रहे हैं.

दरअसल, पार्टी का मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर और बिहार में एनडीए गठबंधन की वजह से परिस्थिति अनुकूल है और उम्मीदवारों को जीतने में मुश्किल नहीं आएगी. साथ ही इस बात की आशंका भी है कि अगर उम्मीदवार ज्यादा बदले गए तो कहीं पार्टी के अंदर विद्रोह वाले हालात ना हो जाएं, जिससे मामला गड़बड़ हो जाए.

जदयू की इस रणनीति को मंत्रिमंडल विस्तार से भी जोड़ा जा रहा है. जब नीतीश कुमार ने किसी भी नए विधायक को मंत्री बनाने की जगह तमाम पुराने चेहरे को ही मंत्रिमंडल में जगह दे दी थी, ताकि किसी नए विधायक की नाराजगी नहीं हो पाए और पुराने भी नाराज नहीं हों. वहीं, कुछ सीटों की अदलाबदली हुई है, जिसकी वजह से उम्मीदवार का टिकट कट गया है, जिसे लेकर जदयू सफाई दे रही है.

जदयू के उम्मीदवार जो संभावित हैं उनके मुताबिक, वाल्मीकिनगर से सुनील कुमार, भागलपुर से अजय मंडल, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव, झंझारपुर से रामप्रीत मंडल, सुपौल से दिलेश्वर कामत, जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी, बांका से गिरधारी यादव, कटिहार से दुलालचंद गोस्वामी,  शिवहर से लवली आनंद, किशनगंज से मास्टर मुजाहिद, सीतामढ़ी से देवेश चंद्र ठाकुर उम्मीदवार हो सकते हैं.

वहीं, मुंगेर से राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन लिंह, गोपालगंज से आलोक सुमन,  पूर्णिया से संतोष कुशवाहा और  नालंदा से कौशलेंद्र कुमार के नाम लगभग तय हैं.  वहीं, सीवान को लेकर थेड़ी जिच है और यहां से कविता सिंह उम्मीदवार हो सकती हैं, अगर सहमति नहीं बनी तो हो सकता है कि सीवान सीट से कुशवाहा जाति का कोई उम्मीदवार हो सकता है.

.

Tags: Bihar NDA, CM Nitish Kumar, JDU news, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 09:31 IST

Read Full Article at Source