वैशाली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे मुन्ना शुक्ला, RJD से डील पक्की: सूत्र

1 month ago

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के टिकट पर मुन्ना शुक्ला वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के टिकट पर मुन्ना शुक्ला वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे.

वैशाली. लोकसभा चुनाव को लेकर एनडीए ने जहां बिहार की सभी 40 सीटों का बंटवारा कर लिया है जबकि इंडी गठबंधन के बीच पेंच फंसा हुआ है. लेकिन, कुछ सीटों पर INDI गठबंधन ने चुनाव लड़ने वाले नेताओं को हरी झंडी दे दी है जिसके बाद से नेता तैयारियों में जुट गए है. इसी कड़ी में एक खबर लोकतंत्र की धरती वैशाली से आ रही है, जहां वैशाली लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला का नाम सामने आया है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजद के टिकट पर मुन्ना शुक्ला वैशाली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. जानकारी यह भी मिली है कि राजद से हरी झंडी मिलते ही मुन्ना शुक्ला देवघर स्थित बाबा वैधनाथ धाम मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंच गए हैं. ऐसे में एक बार फिर वैशाली लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद जताई जा रही है और एनडीए उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

जानें कब-कब चुनाव लड़ चुके हैं मुन्ना शुक्ला

दरअसल मुन्ना शुक्ला 2000 में लालगंज से निर्दलीय, 2005 में लोजपा से फरवरी में नंबर में जदयू से चुनाव जीते, जिसके बाद बिहार सरकार के मंत्री बृज बिहारी हत्या में जेल चले गए तब लालगंज से मुन्ना शुक्ला की पत्नी अनु शुक्ला जदयू के टिकट पर विधायक बनी. वहीं 2004 में मुन्ना शुक्ला ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव चुनाव लड़ा जिसमे उन्हें लगभग 2 लाख 56 हजार वोट मिला था. वहीं 2009 में जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ा जिसमें उन्हें 2 लाख 63 हजार वोट मिला.

अगर जमुई से चिराग नहीं तो कौन? ‘मिले न मिले हम’ जैसी कश्मकश

वैशाली सीट पर दिलचस्प हो सकता है मुकाबला

बता दें, वैशाली लोकसभा सीट से रघुवंश प्रसाद सिंह एक समय तक कब्जा बरकरार रखा था, लेकिन मोदी लहर में 2019 में उन्हें रामा सिंह ने हराया और फिर 2019 में लोजपा की वीणा देवी वैशाली की सांसद बनी. बहरहाल मुन्ना शुक्ला के चुनाव मैदान में आने से वैशाली लोकसभा सीट पर चुनाव दिलचस्प होने की उम्मीद है क्योंकि महागठबंधन के कोर वोटर के अलावा मुन्ना शुक्ला का अपना वोट बैंक और भूमिहार जाती के अलावा साहनी समाज का वोट मिलेगा.

.

Tags: Bihar News, Loksabha Election 2024, Vaishali news

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 18:15 IST

Read Full Article at Source