शरीर को ऊर्जा देने में नंबर-1 है ये दाल, बैड कोलेस्ट्रॉल को भी रखती है ‘शांत’

1 week ago

Hari Moong Benefits: दालें भारतीय थाली की खास व्यंजन होती हैं. ये लगभग हर घर की चिकन में मौजूद होती हैं. दालें न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाती हैं, बल्कि सेहत का भी पूरा ख्याल रखती हैं. वैसे तो सभी दालों के अपने स्वास्थ्य लाभ हैं. लेकिन, हरी मूंग दाल शरीर के लिए सबसे उत्तम मानी गई है. तमाम पोषक तत्वों से भरपूर इस दाल को क्लासिक दाल, स्वादिष्ट स्नैक्स, पौष्टिक सलाद के अलावा और भी कई तरीकों से खा सकते हैं. इसके नियमित सेवन से शरीर ऊर्जा मिलती है, साथ ही बैड कोलेस्ट्रॉल भी शांत रहता है. आइए जानते हैं पोषक तत्वों से भरपूर हरी मूंग के कई और फायदों के बारे में-

News18 हिंदीLast Updated :May 6, 2024, 10:20 ISTEditor pictureWritten by
  Lalit Kumar

01

Canva

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर: हेल्थलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक, हरी मूंग में फ्लेवोनोइड्स और फेनोलिक कंपाउंड जैसे तमाम एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं. इसके अलावा, ये एंटीऑक्सिडेंट सेल्स को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाते हैं, सूजन को कम करते हैं और पुरानी बीमारियों के जोखिम को भी कम करने में सक्षम हैं.  (image- Canva)

02

Canva

ब्लड शुगर कंट्रोल करे: डायबिटीज के मरीजों के लिए हरी मूंग दाल फायदेमंद मानी गई है. दरअसल, हरी मूंग में ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जिससे यह शुगर पीड़ितों के लिए फायदेमंद हो जाती है. इसके अलावा, हरी मूंग में पाए जाने वाले कार्बोहाइड्रेट्स धीरे-धीरे पचते हैं, जिससे ब्लड शुगर लेवल अचानक से नहीं बढ़ता है.  (image- Canva)

03

Canva

वजन मेंटेन रखे: शरीर का वजन मेंटेन रखने में हरी मूंग अहम भूमिका निभाती है. दरअसरल, हरी मूंग में फैट और कैलोरी कम और फाइबर, प्रोटीन अधिक होता है. इसके चलते यह कॉम्बिनेशन भूख को नियंत्रित करने में मददगार है. इसके सेवन से अनहेल्दी खाने की क्रेविंग नहीं होती, जिससे वेट गेन में मदद मिलती है.  (image- Canva)

04

Canva

हार्ट को हेल्दी रखे: हरी मूंग दाल दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है. बता दें कि, हरी मूंग में मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट कोलेस्ट्रॉल के स्तर को शांत रखकर, हृदय रोग के जोखिम कम करती है. इसके साथ ही ये रक्तचाप के स्तर को सामान्य बनाए रखने में मदद करती है.  (image- Canva)

05

Canva

प्रोटीन का अच्छा स्रोत: हरी मूंग दाल प्रोटीन के अच्छे स्रोतों में एक है. यह प्लांट-बेस्ड होने के चलते शाकाहारी लोगों के लिए यह एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह प्रोटीन टिशू के विकास और मरम्मत के साथ-साथ शरीर में एंजाइम और हार्मोन के उत्पादन के लिए भी बेहद जरूरी है.  (image- Canva)

Read Full Article at Source