'सत्य की एक और जीत...' केजरीवाल की बेल पर बोले अखिलेश यादव, ममता और कन्हैया

1 week ago

नई दिल्ली. दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने राहत देते हुए 21 दिन यानी कि 1 जून तक जमानत दे दी है. उनको 2 जून को तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा. इस बीच उनकी 51 दिन की करावास से आजादी मिलने पर कार्यकर्ताओं, प्रशंसकों, पार्टी के साथ गठबंधन में खासा खुशी का माहौल है. कई उनकी रिहाई पर प्रमुख नेताओं ने ट्विट कर बधाई दी है.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा है, ‘मुझे यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत मिल गई है। मौजूदा चुनाव के लिहाज से यह काफी मददगार होगा.’ वहीं, उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार कन्हैया कुमार ने एक्स पर ट्विट कर लिखा है, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को अंतरिम बेल दिये जाने के फ़ैसले का स्वागत करता हूं. नागरिकों के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए ये बड़ा फैसला है. INDIA समूह का न्याय युद्ध जारी है, असली जीत 4 जून को इस संविधान विरोधी सरकार को उखाड़ कर होगी.’

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक्स पर लिखा है, ‘दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत सत्य की एक और जीत है. ‘इंडिया गठबंधन’ की शक्ति और एकजुटता भाजपा के दुख-दर्द देनेवाले राज से भारत की जनता को मुक्ति दिलवाने जा रही है. एकजुट होकर मतदान का संकल्प लें!’

Tags: Aam aadmi party, AAP, Arvind kejriwal, Supreme Court

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 15:41 IST

Read Full Article at Source