'सिर पर कफन बांध'...हिजबुल्लाह का एक ही नारा, ‌किसी और से बैर नहीं, इजरायल तेरी खैर नहीं

1 week ago

Isreal- Gaza war: ईरान का इजरायल का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ कि हिजबुल्लाह ने इजरायल से जंग की कमान एक बार फिर अपने हाथों में ले ली. बुधवार को हिजबुल्लाह ने उत्तरी इजराइल पर मिसाइलें और ड्रोन से कई हमले किए. इस हमले में कम से कम 14 इजरायली सैनिक घायल हो गए हैं.

हिजबुल्लाह की एक ही जिद
हमास-इजरायल में जबसे जंग हो रही है, इजरायल को ईरान, लेबनान, सीरिया, हूती, और हिजबुल्लाह से लड़ना पड़ रहा है. इजरायल के सीमा के पास के सभी देश हमास के समर्थन में इजरायल से लड़ रहे हैं. जिसमें लेबनान के हिजबुल्लाह तो किसी की मान ही नहीं रहे. इन सभी हमलावरों की कमान एक देश के हाथ में जरूर है, उसका नाम है- ईरान.

इजरायल पर जिस तरह ईरान ने हमला किया उसके जवाब में इजरायल ने लेबनान में हमला किया. अब फिर लेबनान ने इजरायल पर हमला करके यह बता दिया है कि उन्हें किसी का खौफ नहीं है. इन सबका एक ही लक्ष्य है- इजरायल को नुकसान पहुंचाना. जैसे इजरायल की कसम है हमास का खात्मा. 

हिजबुल्लाह का बदला
हिजबुल्लाह का कहना है कि उसने उत्तरी इजराइल में अरब अल-अरामशे में एक नए सैन्य टोही कमांड सेंटर पर टॉरगेट मिसाइलों और ड्रोन के साथ हमला किया है. हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लेबनानी सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह ने कहा कि यह इजरायली हमलों के बदले में किया गया था जिसमें हिजबुल्लाह के सदस्य मारे गए थे. 

हिजबुल्लाह के तीन लड़ाकों की हुई थी मौत
शनिवार को ईरान ने इजरायल पर जैसे ही हमला किया, उसके 72 घंटे के अंदर इजरायल ने ईरान के जिगरी दोस्त लेबनान में हमला कर दिया. इस हवाई हमले में तीन हिजबुल्लाह लड़ाके मारे गए. सीएनएन के अनुसार, इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) ने कहा कि दक्षिणी लेबनान में मंगलवार के हवाई हमलों में मरने वालों में दो कमांडरों सहित तीन हिजबुल्लाह आतंकवादी शामिल थे.

इजरायल ने कबूला
इजरायली सेना ने कहा कि बुधवार के हमले में उसके 14 सैनिक घायल हो गए और छह की हालत गंभीर है. इजरायली सेना ने कहा कि उसके लड़ाकू विमानों ने पूर्वी लेबनान में हिजबुल्लाह के "आतंकवादी बुनियादी ढांचे" पर हमला किया था. यह हमला दक्षिणी लेबनान में इजरायली हमलों के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें एक हिजबुल्लाह फील्ड कमांडर भी शामिल था, जिसकी पहचान इजरायली सेना ने इस्माइल यूसुफ बाज के रूप में की थी.

2006 से हिजबुल्लाह की इजरायल से जंग

हिजबुल्लाह की दुश्मनी इजरायल से बहुत पुरानी है. 2006 में युद्ध लड़ने के बाद से ‌हिजबुल्लाह अपना सबसे बड़ा दुश्मन इजरायल को मानता है. दुश्मनी ऐसी की कोई भी इजरायल से जंग लड़ता है, हिजबुल्लाह भी साथ देने लगता है. तभी तो हमास की लड़ाई में, ईरान की लड़ाई में सबके बीच तो हिजबुल्‍लाह इजरायल से लड़ रहा है.

6 महीने से जंग
हिजबुल्लाह और इजराइल के बीच करीब उसी समय से जंग चल रही है, जबसे गाजा में जंग चल रही है. इससे इस तरह के हमले से दोनों देशों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.  ईरान द्वारा इज़राइल पर सैकड़ों ड्रोन, क्रूज़ मिसाइलों और बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ हमले के बाद से तनाव और तेजी से बढ़ गया है. हिजबुल्लाह ने तो मानो प्रण कर लिया है कि ईरान से बैर नहीं, इजरायल तेरी खैर नहीं. जबकि इजरायल से जंग में हिजबुल्लाह को बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है. 

Read Full Article at Source