हनुमान जयंती पर 54 फीट ऊंचे बजरंगबली की PIC वायरल, चिरंजीवी के लिए बनाई गई है

1 week ago

नई दिल्लीः मेगास्टार चिरंजीवी के लिए प्रोफेशनल तौर पर हाल के साल ज्यादा अच्छे नहीं रहे, क्योंकि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप गई हैं. आखिरी बार वे 2017 में आई Khaidi No. 150 में हिट हुए थे. उसके बाद उनकी 4 फिल्में फ्लॉप जा चुकी हैं और अब वे अपनी आगामी तेलुगु फिल्म विश्वंभरा (Vishwambhara) में बिजी हैं. यह एक सामाजिक-फंतासी फिल्म है, जिसका निर्देशन बिम्बिसार फेम वशिष्ठ ने किया है. फिलहाल इसकी शूटिंग जोरों से चल रही है और ऐसा बताया जा रहा है कि टीम ने हाल ही में एक हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस पूरा किया है. इस फिल्म की शूटिंग के लिए एक भव्य सेट का भी निर्माण हुआ है जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

जानकारी के अनुसार, मेगास्टार की फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में एक स्पेशल सीन के लिए 54 फीट की हनुमान प्रतिमा बनाई थी. सोशल मीडिया पर वायरल हुई खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने एक एक्शन एपिसोड की शूटिंग एक ही शेड्यूल में बड़े सेट पर पूरी कर ली है. फिल्म के मध्य में फाइटिंग सीन आएंगे और उसी में ये हनुमान जी की प्रतिमा नजर आएगी. ऐसा भी सुनने में आया है कि इस दृश्य को शूट करने में 26 दिन लगे हैं.

#Vishwambhara Sets Hanuman #Chiranjeevi #Trisha pic.twitter.com/RM3NEIxBZ6

— Filmy Bowl (@FilmyBowl) April 15, 2024

हाई लेवल वीएफएक्स इफेक्ट्स के साथ एक काल्पनिक दुनिया बनाई गई है और फिल्म में फाइट सीन्स के लिए, भगवान हनुमान की 54 फीट की मूर्ति बनाई गई थी. कहा जाता है कि एक्शन सीक्वेंस को राम-लक्ष्मण ने कोरियोग्राफ किया था. ऐसा भी सुनने में आया कि इंटरवल से पहले का सीन फिल्म के मुख्य आकर्षणों में से एक होगा. हालांकि निर्माताओं ने अभी तक इस सीन पर कोई प्रतिक्रिया नहीं की है, लेकिन सेट से हनुमान प्रतिमा की तस्वीर सोशल मीडिया पर हनुमान जयंती के दौरान सामने आई है और वायरल हो गई हैं.

विशंभरा 10 जनवरी, 2025 को संक्रांति फेस्टिवल के दौरान दुनिया भर में सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने वाली है. फिल्म में जहां चिरंजीवी सुर्खियों में हैं, वहीं दक्षिण भारतीय अभिनेत्री तृषा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी. ये जोड़ी 18 साल बाद एक बार फिर साथ आई है. फिल्म में तृषा फिल्म में दोहरी भूमिका निभाने जा रही हैं, जबकि युवा अभिनेत्री सुरभि और ईशा चावला अन्य प्रमुख भूमिका निभा रही हैं. दावा किया जा रहा है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ रुपये है, जो इसे चिरंजीवी की सबसे महंगी फिल्म बनाती है. हालांकि, तेलुगु फिल्म के निर्माताओं और चिरंजीवी ने इन दावों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

.

Tags: Chiranjeevi, Hanuman Jayanti, South cinema News, South Indian Films

FIRST PUBLISHED :

April 23, 2024, 11:52 IST

Read Full Article at Source