हम नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप बना रहे तो विपक्ष मुझे गाली देने का: PM

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

हम नई सरकार के पहले 100 दिन का रोडमैप बना रहे तो विपक्ष मुझे गाली देने का... राइजिंग इंडिया समिट में बोले पीएम मोदी

पीएम का विपक्ष पर निशाना. (News18)

पीएम का विपक्ष पर निशाना. (News18)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट के माध्‍यम से पहले ही लोगों को यह जानकारी दे दी थी कि वो रात आठ बजे से न्‍यूज18 के प ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 20, 2024, 20:50 ISTEditor picture

हाइलाइट्स

लोकसभा चुनाव 2024 का आयोजन 7 चरणों में 19 अप्रैल से शुरू होगा.
पीएम नरेंद्र मोदी सहित तमाम राजनीतिक दल इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हैं.

नई दिल्‍ली. सरकार अपने 10 साल के कामकाज का रिपोर्टकार्ड रख रहा है. हम अगले 25 साल का रोडमैप बना हरे हैं और अपने तीसरे टर्म के पहले 100 दिन का प्‍लान भी बना रहे हैं. दूसरी तरफ हमारे जो विरोधी हैं वो भी नए कीर्तिमान बना रहे हैं. आज ही उन्‍होंने मोदी को 104वीं गाली दी है. औरंगजेब कहकर नवाजा.

यह सब पॉजिटिव नेगेटिव बातों के बीच दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्‍नन जारी है. 2,600 से ज्‍यादा पॉलिटिकल पार्टियां 97 करोड वोटर करीब दो करोड फर्स टाइम वोटर हैं.

मदर ऑफ डेमोक्रेसी के तौर पर यह हर भारतीय के लिए ये यहां इस हॉल में बैठे हर व्‍यक्ति के एि. आपके टीव के दर्शकों के लिए भी उतनी ही गर्व की बात है. आज पूरी दुनिया 21वीं सदी को भारत की सदी कीहती है. बड़ी बड़ी रेटिंग एजेंसी  राइजिंग भारत को लेकर बहुत आश्‍वस्‍त है.

इन लोगों के मन में कोई इफ बट नही है. आखिर ऐसा क्‍यों है. कोई सवालिया निशान नही है ऐसा क्‍यों है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि पूरी दुनिया आज यह देख रही है कि पिछले 10 साल में भारत ने कितने बड़े परिवतन किए. आजादी के बाद जो वर्क सिस्‍टम बना उसमें यह ट्रांसफोर्मेंशन लाना इतना आसान नहीं था1 यह हम भारतीयों ने ही करके दिखाया. आज भारत का कांफिडेंस लेवल हर भारतीय की बातों में दिखता है. आज हम विकसित भारत की बात कर रहे हैं.

लोग चाहें विपक्ष में हो. देश के भीतर हों या बाहर हों, भारत की उपलब्धियां देख रहे हैं.

पीएम नरेंद मोदी न्‍यूज18 समूह के कार्यक्र राइजिंग इंडिया समिट के दूसरे दिन आज शिरकत करने के लिए दिल्‍ली के ताज होटल में पहुंचे. उन्‍होंने अपनी सरकार के 10 साल के कामकाज के बारे में खुलकर बात की. इससे पहले दिन के वक्‍त गृह मंत्री अमित शाह भी समारोह में पहुंचे थे. शाह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि सीएए को लेकर बिना मतलब का हव्‍वा विपक्ष फैला रहा है. इस कानून के चलते किसी की नागरिकता नहीं जानें वाली है.

.

Tags: 2024 Lok Sabha Elections, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pm narendra modi

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 20:50 IST

Read Full Article at Source