हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद JJP को एक और झटका, नरेश जून ने छोड़ी पार्टी

1 month ago

नरेश जून के कहना है कि वे पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए दुष्यंत चौटाला को कहते आ रहे थे, मगर वह इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे थे.

नरेश जून के कहना है कि वे पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए दुष्यंत चौटाला को कहते आ रहे थे, मगर वह इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे थे.

झज्जर. हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन टूटने के बाद अब जननायक जनता पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रदेश सचिव नरेश जून ने जेजेपी पार्टी का दामन छोड़ दिया है. बहादुरगढ़ में पत्रकार वार्ता के दौरान नरेश जून ने जननायक जनता पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर क्षेत्र की अनदेखी करने के भी आरोप लगाए हैं.

नरेश जून का कहना है कि पार्टी के सत्ता में होने के बावजूद सार्वजनिक रूप से भी लोगों के काम नहीं हुए हैं. दुष्यंत चौटाला ने पुराने रोहतक जिले की पूरी तरह से अनदेखी की है. बहादुरगढ़-झज्जर मार्ग पिछले कई सालों से पूरी तरह से टूटकर जर्जर हो चुका है, लेकिन इसकी बनने की मांग करने के बावजूद भी सुध नहीं ली गई.

नरेश जून के कहना है कि वे पिछले लंबे समय से अपने क्षेत्र के विकास कार्य करवाने के लिए दुष्यंत चौटाला को कहते आ रहे थे, मगर वह इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे थे. इसी के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. नरेश जून का कहना है कि वह पिछले 30 साल से डॉक्टर अजय सिंह चौटाला के कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे थे. लेकिन अब वह उनके साथ छोड़ रहे हैं.

 हरियाणा में गठबंधन टूटने के बाद JJP को लगा एक और झटका, नरेश जून ने छोड़ी पार्टी

पार्टी को लगा बड़ा झटका

नरेश जून चौधरी देवीलाल की पार्टी के समय में डॉ. अजय सिंह चौटाला से जुड़े थे. लंबे समय तक वह पार्टी के सेवक के रूप में कार्य करते रहे. जून जननायक जनता पार्टी के भी संस्थापक सदस्य रहे हैं और उनके जाने से पार्टी को बड़ा झटका लगा है. नरेश जून का कहना है कि वह अगले 10-15 दिन के बाद कार्यकर्ताओं से बैठक करने के बाद बड़ा राजनीतिक फैसला लेंगे.बता दें कि हाल ही में हरियाणा में जेजेपी और भाजपा का गठबंधन भी टूट गया था.

.

Tags: Government of Haryana, Haryana BJP, Haryana news live, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Punjab haryana news live

FIRST PUBLISHED :

March 21, 2024, 09:11 IST

Read Full Article at Source