हरियाणाः बिटौड़ों में मिली इंसानी हड्डियां, पैर में डलने वाली रॉड भी थी साथ

1 week ago
 टीमों की प्रारंभिक जांच में ये हड्डियां किसी इंसान की ही प्रतीत हुई है. टीमों की प्रारंभिक जांच में ये हड्डियां किसी इंसान की ही प्रतीत हुई है.

पानीपत. हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में एक रहस्यमय घटना सामने आई है. यहां सोमवार की देर रात तीन बिटौडों (उपलों) में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई. सुबह जब मालिक खेतों में पहुंचा, तो उसे आग का पता लगा. दोपहर के समय जब आग बुझी तो उसने उस जगह की जांच-पड़ताल की. इस दौरान उसे राख के भीतर इंसान की हड्डियां दिखाई दी. जिसके बाद उसने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही समालखा थाना प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही FSL टीम को भी बुलाया गया. फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉ. नीलम आर्या की टीम ने मौके पर जांच की तो वहां से राख के भीतर से एक लोहे की रॉड भी मिली. इसे भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया और पुलिस आगामी जांच में जुटी है. यह हत्या है या हादसा है, इसके लिए टीम हर पहलुओं पर काम कर रही है.

जानकारी के अनुसार, घटना गांव किवाना की है. जहां सड़क के किनारे कृष्ण पुत्र तूलाराम के खेत हैं. इन खेतों में उसने एक साथ तीन बिटौड़े बनाए हुए हैं. इनमें सोमवार की देर रात किसी अज्ञात ने आग लगा दी. मंगलवार की दोपहर को आग बुझने पर राख को देखा तो उसमें हड्डियां और लोहे की रॉड मिली. मामले को संदिग्ध एवं गंभीर मानते हुए पुलिस ने मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी बुलाया. इनकी मौजूदगी में सभी आवश्यक जांच करने के बाद राख को इकट्ठा किया गया.

एसएचओ फूल कुमार ने बताया कि किसान कृष्ण खेतों में किसी काम से आया हुआ था और जिन्होंने आग लगी देखी तो शक होने पर डायल 112 पर सूचना दी. उन्होंने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंचे तो पता चला कि किसी व्यक्ति की हत्या करके जलाया गया है, फिलहाल महिला है या पुरुष है. इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि एफएसएल टीम मामले की जांच कर रही है और कुछ समय बाद पता चल जाएगा की महिला या पुरुष किसकी हत्या की गई है. एसएचओ फूल कुमार ने बताया कि फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. आसपास के गांव और किवाना गांव में सूचना दी जा रही है.

टीमों की प्रारंभिक जांच में ये हड्डियां किसी इंसान की ही प्रतीत हुई है. जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने अपने एरिया समेत अन्य थानों को सूचित कर मिसिंग रिपोर्ट को खंगालना शुरू कर दिया है. साथ ही किवाना गांव समेत साथ लगते अन्य गांवों में ऐसे व्यक्ति की पूछताछ में जुटी हुई है, जिसके पैर में रॉड डली हुई हो.

Tags: Haryana news, Panipat Murder Case, Panipat News Today

FIRST PUBLISHED :

May 8, 2024, 08:33 IST

Read Full Article at Source