'हाजीपुर से चाचा का स्वागत है लेकिन मैं...' खुलकर बोले चिराग पासवान

1 month ago

चिराग पासवान ने कहा कि 'पारस को तय करना है कि पीएम मोदी के साथ खड़े रहेंगे या एनडीए के खिलाफ लड़ेंगे.'

चिराग पासवान ने कहा कि 'पारस को तय करना है कि पीएम मोदी के साथ खड़े रहेंगे या एनडीए के खिलाफ लड़ेंगे.'

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने अपनी नई रणनीति से अपने ही चाचा पशुपति पारस को उलझा दिया है. चिराग ...अधिक पढ़ें

भाषाLast Updated : March 20, 2024, 18:50 ISTEditor picture

नई दिल्ली. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने बुधवार को अपनी पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद कहा कि वह हाजीपुर लोकसभा सीट पर पशुपति कुमार पारस को टक्कर देने के लिए तैयार हैं. इशारों-इशारों में उन्होंने अपने चाचा पारस पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उन्हें तय करना है कि वह पीएम मोदी के साथ खड़े रहना चाहते हैं या नहीं.

चिराग पासवान ने कहा कि बैठक में इस बात पर सर्वसम्मति थी कि वह हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे जबकि चार अन्य सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कुछ दिनों में की जाएगी. बीजेपी ने चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेपी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. वहीं, बीजेपी के फैसले के विरोध में पशुपति पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है. पारस के हाजीपुर लोकसभा सीट से पुन: चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर जमुई के मौजूदा सांसद ने कहा कि वहां से चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है.

चिराग पासवान ने कहा, ‘यह मेरे चाचा को तय करना है. उन्होंने हमेशा कहा है कि वह हमेशा प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़े रहेंगे. अब उन्हें तय करना है कि क्या वह एनडीए के लिए 400 से अधिक सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल करने के उनके रास्ते में बाधा बनना चाहते हैं.’

चिराग पासवान ने कहा कि उन्होंने राजनीति में कई चुनौतियों का सामना किया है और इसका सामना करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यह टिप्पणी हाजीपुर में संभावित ‘चाचा बनाम भतीजे’ की लड़ाई के संदर्भ में की.

उन्होंने कहा कि हाजीपुर उनके दिवंगत पिता और प्रसिद्ध दलित नेता राम विलास पासवान की ‘कर्मभूमि’ रही है. उन्होंने जमुई के बजाय हाजीपुर से चुनाव लड़ने के फैसले को सही ठहराया. चिराग ने 2014 और 2019 में जमुई से जीत दर्ज की थी.

पारस ने मंगलवार को केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीट-बंटवारा समझौते से उनकी राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी) को बाहर रख कर उसके साथ ‘अन्याय’ किया है.

.

Tags: Chirag Paswan, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Pashupati Kumar Paras

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 18:50 IST

Read Full Article at Source