हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रतिभा सिंह नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

हिमाचल प्रदेश

/

Himachal Lok Sabha Elections: हिमाचल में कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं. (फाइल फोटो)

प्रतिभा सिंह मंडी से सांसद हैं. (फाइल फोटो)

Himachal Lok Sabha Elections: हिमाचल प्रदेश में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. अंतिम चरण में 1 जून को हिमाचल में व ...अधिक पढ़ें

News18 Himachal PradeshLast Updated : March 20, 2024, 14:20 ISTEditor picture

शिमला. हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी को लगातर झटके लग रहे हैं. अब एक और नेता ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. पार्टी प्रदेशाध्यक्ष औऱ मौजूदा सांसद प्रतिभा सिंह ने मंडी लोकसभा सीट से फिर से मैदान में उतरने से इनकार कर दिया है. दिल्ली से कांग्रेस वर्किंग कमेटी के साथ मीटिंग के बाद शिमला लौटी प्रतिभा सिंह ने मीडिया से अहम बातचीत की.

शिमला में हॉलीलॉज में मीडिया से बातचीत में प्रतिभा सिंह ने कहा कि उन्होंने हाईकमान को बता दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी और उन्होंने अपना नाम भी वापस ले लिया है.

प्रतिभा ने अपने बयान से एक बार फिर से अपनी ही सुक्खू सरकार को  घेरा और कहा कि सिर्फ एमपी फंड बांटने से चुनाव नहीं लड़ा जा सकता है. हमारे कार्यकर्ता निराश हैं. आज कोई भी सक्रिय कार्यकर्ता नजर नहीं आ रहा, जो पार्टी के लिए काम करेगा. कार्यकर्ता पार्टी के लिए अहम रोल निभाते हैं.

बकौल प्रतिभा सिंह, मैंने कई बार सरकार से कहा कि कार्यकर्ताओं को महत्व दिया जाए. मैं लगातार फील्ड में रही हूं. मुझे नहीं लगता कि हमें इन हालात में सफलता मिलेगी. उन्होंने बताया कि जो भी प्रत्याशी तय होगा, उसकी मदद करेंगे.

प्रतिभा ने कहा कि मीटिंग में सीएम ने कहा कि हिमाचल में अंतिम चरण में चुनाव होने हैं. ऐसे में सर्वे करने के बाद पार्टी अपना प्रत्याशी घोषित करेगी. प्रतिभा ने कहा कि सरकार बचाने के लिए उपचुनाव जरूरी हो गए हैं. कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर करना होगा. दिन रात काम करना होगा, तभी उपचुनाव जीत पाएंगे. टिकटों के आवंटन को लेकर सहमति के सवाल प्रतिभा सिंह ने कहा कि कुछ नाम शॉर्टलिस्ट किए गए हैं. इन नामों पर मंथन और सर्वे होगा. सर्वे में नंबर वन आने वाले नाम को टिकट दिया जाएगा.

इससे पहले रामलाल ने किया था इंकार

वहीं, न्यूज18 से बातचीत में बिलासपुर के नैना देवी से 5 बार विधायक और 4 बार के मंत्री रहे कांग्रेसी दिग्गज राम लाल ठाकुर ने भी चुनाव नहीं लड़ने की इच्छा जताई है. राम लाल ठाकुर का नाम हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के तौर पर चर्चा में चल रहा है. राम लाल ठाकुर ने पार्टी हाईकमान को सलाह दी है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिला हमीरपुर या फिर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के गृह जिला ऊना से किसी मजबूत नेता को प्रत्याशी बनाया जाना चाहिए. उन्होंने हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी को मजबूत बताया और भाजपा पर भी निशाना साधा है. पिछली दफा भी वो चुनावी मैदान में थे लेकिन चुनाव हार गए थे.

.

FIRST PUBLISHED :

March 20, 2024, 14:20 IST

Read Full Article at Source