हिमाचली युवक की पंजाब में पिटाई, फोरलेन पर टोल कर्मियों ने फोड़ डाली आंख

1 week ago
पीड़ित ने एसपी रूपनगर, थाना प्रभारी रूपनगर और एसपी मंडी को ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत भी भेज दी है.पीड़ित ने एसपी रूपनगर, थाना प्रभारी रूपनगर और एसपी मंडी को ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत भी भेज दी है.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के सुंदरनगर उपमंडल के तहत आने वाले बुराहली गांव के 24 वर्षीय देवराज पुत्र बसंता राम ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर हिमाचल और पंजाब की सीमाओं पर स्थित गड़ामोड़ टोल प्लाजा पर तैनात कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप लगाया है.

पीड़ित ने एसपी रूपनगर, थाना प्रभारी रूपनगर और एसपी मंडी को ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायत भी भेज दी है और अभी पीड़ित का सिविल हास्पिटल सुंदरनगर में उपचार चल रहा है.

मीडिया को जानकारी देते हुए पीड़ित देवराज और उसके बड़े भाई रविंद्र कुमार ने बताया कि बीती 6 मई को यह दोनों अपने ट्रक से दिल्ली से कुल्लू सब्जी लेकर जा रहे थे. देर रात ढाई से 3 बजे के बीच यह हिमाचल और पंजाब की सीमाओं पर स्थित गडामोड टोल प्लाजा पर पहुंचे. टोल प्लाजा पर कर्मी ओवरलोडिंग को लेकर 1030 रूपये मांगने लगा. इसके बाद पीड़ित और उसके भाई ने उनके ट्रक का निर्धारित टोल 515 रूपये कटवा दिया. टोल कर्मी कहने लगा कि उनकी गाड़ी ओवरलोड है, जबकि उन्होंने पहले ही उसे कम वजन की रसीद दिखा दी थी.

दोनों ट्रक में मौजूद सब्जियां खराब होने के कारण बार-बार बैरिकेट हटाने का आग्रह करते रहे, लेकिन टोल कर्मचारियों ने उनकी एक नहीं सुनी. मौके पर जाम लगने की वजह से एक अन्य कर्मचारी गुस्से में आया और देवराज की बाई आंख पर लोहे के कड़े से वार कर दिया और जान से मारने की धमकी देने लगे और गालीगलौच की.

जैसे-तैसे यह दोनों वहां से वापिस सुंदरनगर पहुंचे और देवराज को सीधे अस्पताल ले गए. देवराज की आंख में गंभीर चोट लगी है. परिजनों के अनुसार डॉक्टरों ने यह स्पष्ट कह दिया है कि उसकी एक आंख हमेशा के लिए खराब हो गई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी रूपनरगर, थाना प्रभारी रूपनगर और एसपी मंडी को ई-मेल के माध्यम से भेजकर टोल कर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है

Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, Mandi Police, Shimla News Today

FIRST PUBLISHED :

May 10, 2024, 07:46 IST

Read Full Article at Source