कोलकाता कांड पर आज खूब होगा बवाल, बंगाल बंद और देशभर में डॉक्टरों की हड़ताल

1 month ago

कोलकाता. कोलकाता आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर की हत्या के बाद से देश भर में बवाल मचा हुआ है. गुरुवार को लाल किले से पीएम मोदी ने कहा देशभर में हमारी बेटियों से अत्याचार करने वालों में खौफ बनना जरूरी है. ट्रेनी डॉक्टर की हत्या और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्रों के आंदोलन के समर्थन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने भी 24 घंटे के बैंद का ऐलान किया है.

आईएमए का यह बंद 17 अगस्त की सुबह 6:00 से 18 अगस्त की सुबह 6:00 बजे तक चलेगा. साथ ही देश के कई मेडिकल एसोसिएशन भी IMA के बंद में शामिल होने का ऐलान किया है. इसमें दिल्ली मेडिकल एसोसिएशन भी शामिल है. डीएमए के एक अधिकारी ने बाताया कि अगर इसका स्थाई समाधान नहीं खोजा गया तो, मेडिकल प्रोफेशन से जुड़े लोग सड़कों उतर आएंगे.

उत्तर बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज शाम 4:00 बजे से बंगाल बंड का ऐलान किया है और अस्पताल तक पैदल मार्च का बंगाल भाजपा ने 2 घंटे को रास्ता रोको का ऐलान किया गया. बंगाल भाजपा के अध्यक्ष शुभेंदु अधिकारी केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है. उन्होंने गृह मंत्रालय से अस्पताल में केंद्रीय बल तैनात करने की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कोलकाता पुलिस सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश में लगी है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source