100000 सैलरी की है चाहत, तो ESIC में बिना देर किए तुरंत करें आवेदन

1 month ago

ESIC Recruitment 2024: कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में नौकरी (Sarkari Naukri) पाने का मन बना रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है. इसके लिए ईएसआईसी ने ट्यूटर के पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. अगर आप भी इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, तो ईएसआईसी की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ईएसआईसी के इस भर्ती के आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

ईएसआईसी के इस भर्ती के जरिए कुल 25 पदों पर बहाली की जाने वाली है. अगर आप इन पदों पर काम करने के इच्छुक हैं, तो 14 अगस्त तक या उससे पहले आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन करने से पहले नीचे दिए गए तमाम खास बातों को गौर से पढ़ें.

ईएसआईसी के जरिए भरे जाने वाले पद
एनाटॉमी- 4 पद
बायोकेमिस्ट्री- 3 पद
कम्युनिटी मेडिसिन- 2 पद
FMT- 2 पद
माइक्रोबायोलॉजी- 4 पद
पैथोलॉजी- 4 पद
फार्माकोलॉजी- 3 पद
फिजियोलॉजी- 3 पद
कुल पदों की संख्या- 25

ईएसआईसी में फॉर्म भरने के लिए आयु सीमा
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवारों की अधिकतम आयुसीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए 05 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 03 वर्ष है.

ईएसआईसी में नौकरी पाने की क्या है योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से MBBS की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही  इंटरव्यू की तिथि तक उम्मीदवारों को इंटर्नशिप पूरी कर ली होनी चाहिए. इसके अलावा उम्मीदवारों को NMC/MCI/राज्य चिकित्सा परिषद के साथ पंजीकृत होना चाहिए.

ईएसआईसी में अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क
ईएसआईसी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी, महिला, भूतपूर्व सैनिक और पीएच श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. वहीं अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 225 रुपये का भुगतान करना होगा.

ईएसआईसी में चयन होने पर मिलने वाली सैलरी
ईएसआईसी के इस भर्ती के जरिए जिस किसी भी उम्मीदवार का चयन इन पदों के लिए होता है, उन्हें सैलरी के तौर पर प्रति माह 106300 रुपये तक का भुगतान किया जाएगा.
यहां देखें अप्लाई करने का लिंक और नोटिफिकेशन
ESIC Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने का लिंक
ESIC Recruitment 2024 Notification

ईएसआईसी में ऐसे होगा सेलेक्शन
ईएसआईसी के इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों का चयन वॉक-इन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें…
एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड ssc.gov.in पर जल्द, परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां से करें चेक

Tags: Central Govt Jobs, ESIC Hospital, Government jobs, Govt Jobs, Jobs

FIRST PUBLISHED :

August 9, 2024, 08:19 IST

Read Full Article at Source