19 महीने में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने बनाया ब्‍लू प्रिंट, अब कमान रेल मंत्री के हाथ

1 hour ago

Last Updated:January 20, 2026, 11:24 IST

देश में बुलेट ट्रेन चलाने की डेट की घोषणा स्‍वयं रेल मंत्री ने कर दी.19 महीने में ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने ब्‍लू प्रिंट तैयार कर लिया है. रेल मंत्री ने स्‍वयं इसकी कमान अपने हाथ में ले ली है, रेगुलर मोनिटर कर रहे हैं. आइए जानते हैं बुलेट ट्रेन पर लेटेस्‍ट अपडेट-

19 महीने में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने बनाया ब्‍लू प्रिंट, यहां जानें15 अगस्‍त 2027 में दौड़ेगी पहली बुलेट ट्रेन.

नई दिल्‍ली. देश में बुलेट ट्रेन चलाने की डेट की घोषणा स्‍वयं रेल मंत्री ने कर दी है. 15 अगस्‍त 2027 में ट्रेन शुरू हो जाएगी. इस तरह के केवल 19 महीने बचे हुए हैं. इस बीच ट्रेन आने से लेकर ट्रैक और इलेक्ट्रिक सभी तरह का काम पूरा किया जाना है. इसके लिए रेलवे ने ब्‍लू प्रिंट तैयार कर लिया है. रेल मंत्री ने स्‍वयं इसकी कमान अपने हाथ में ले ली है, रेगुलर मोनिटर कर रहे हैं. आइए जानते हैं बुलेट ट्रेन पर लेटेस्‍ट अपडेट-

रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव ने हाल ही में बुलेट ट्रेन शुरू होने डेट का ऐलान कर दिया है. इस ऐलान के साथ ही उन्‍होंने पूरे प्रोजेक्‍ट की स्‍वयं ही मोनिटरिंग शुरू कर दी है. प्रोजक्‍ट से जुड़े अधिकारियों से रेगुलर अपडेट ले रहे हैं. इसका ब्‍लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. इसी के अनुसार संबंधित सेक्‍शनों पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं. प्रोजेक्‍ट की रिपोर्ट रोजाना रेल मंत्रालय भेजा जा रहा है.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में ओवरहेड विद्युतीकरण (ओएचई) खंभों का काम तेजी से चल रहा है. ओएचई मास्ट को जमीन से काफी ऊंचाई पर स्थित एलिवेटेड पुलों पर लगाया जा रहा है. कुल मिलाकर, कॉरिडोर पर 9.5 से 14.5 मीटर तक की ऊंचाई वाले 20,000 से अधिक मास्ट लगाए जाएंगे. ये मास्ट बुलेट ट्रेनों के ऑपरेशन के लिए आवश्यक ओवरहेड तारों, अर्थिंग व्यवस्था, फिटिंग और अन्य उपकरणों सहित ओवरहेड ट्रैक्शन पावर सिस्टम को मदद करेंगे.

ओएचई मास्ट रेलवे ट्रैक के किनारे स्थापित वर्टिकल स्‍टील का इंफ्रास्‍ट्रक्‍क्‍चर हैं जो ओवरहेड इलेक्ट्रिक तारों को सहारा देती हैं. ये तारों की सही ऊंचाई और टाइट बनाए रखती हैं, जिससे इलेक्ट्रिक ट्रेनों को लगातार और सुरक्षित बिजली आपूर्ति देती हैं.

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन दोनों शहरों के बीच यात्रा को तेज और अधिक सुविधाजनक बनाएगी, साथ ही कॉरिडोर में कनेक्टिविटी में सुधार करेगी. इस प्रोजेक्‍ट से यात्रियों, स्थानीय अर्थव्यवस्था और भारतीय उद्योग को रोजगार देने में मदद मिलेगी.

Location :

New Delhi,New Delhi,Delhi

First Published :

January 20, 2026, 11:24 IST

homebusiness

19 महीने में बुलेट ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने बनाया ब्‍लू प्रिंट, यहां जानें

Read Full Article at Source