2 युवकों को गालियां दी, पिटाई करते हुए थाने लाया, दरभंगा में 'पुलिसिया ताडव'

1 month ago

Darbhanga news: युवक को गंदी गालियां, पीटते हुए लाया थाना, आंख पर गहरी चोट, दरभंगा में 'पुलिसिया तांडव' की जांच होगी

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

Darbhanga news: युवक को गंदी गालियां, पीटते हुए लाया थाना, आंख पर गहरी चोट, दरभंगा में 'पुलिसिया तांडव' की जांच होगी

पुलिस पर युवक की पिटाई के आरोप के बाद डीएमसीएच में इलाज के लिए जाता हुआ युवक. पुलिस पर युवक की पिटाई के आरोप के बाद डीएमसीएच में इलाज के लिए जाता हुआ युवक.

दरभंगा. बड़ी खबर दरभंगा से है जहां मब्बी थाना प्रभारी के आलावा थाने के पुलिस पर युवक मिथुन मांझी के साथ बेवजह मारपीट करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि पुलिस पिटाई के कारण युवक के सिर, पीठ और आंख में ज्यादा चोट लगी है. फिलहाल उसे आंख में बहुत ज्यादा तकलीफ हो रही है और आंख से दिखाई देनी भी कम हो गयी है. फिलहाल पीड़ित युवक खुद अपना इलाज दरभंगा के DMCH अस्पताल में करा रहा है. दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने भी मामले की गंभीरता को देखते पूरे मामले के जांच सदर SDPO से कराने की बात कही है.

पीड़ित युवक मिथुन मांझी के आरोप के अनुसार, मिथुन अपने गांव के एक साथी पंकज के साथ गांव जा रहा था तभी मब्बी थाना के पास एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त दिखाई दिया. उसने अपनी बाइक को रोक ली. तभी मब्बी थाना की पुलिस सड़क को क्लियर करवा रही थी. पुलिस ने उसे दूसरी तरफ से जाने के लिए कहा, लेकिन विपरीत दिशा से जाने के कारण वह बाइक आगे बढ़ा कुछ देर रुक सड़क के दोनों तरफ आने जाने वाली गाड़ी को देखने लगा. बाइक रुकी देख चंद सेकेंड के अंदर वहां उपस्थित थाना प्रभारी ने गंदी गाली देते हुए बाइक को आगे बढ़ाने की बात कही. इसके बाद उसने बाइक को आगे ले जाकर सड़क किनारे खड़ा किया और फिर थाना प्रभारी के पास आकर गंदी गाली देने का कारण पूछा.

सवाल पूछते थाना प्रभारी न सिर्फ युवक पर उखड़ गया, बल्कि फिर उसके साथ गाली गलौच करते हुई अन्य पुलिसवालों के साथ युवक और उसके साथी पंकज के साथ मारपीट करते थाने ले गयी. इसके बाद यहां भी युवकों के साथ बेवजह लात घूंसे से बड़ी बेहरहमी के साथ मारपीट की गई. जख्मी मिथुन अपना इलाज करने DMCH अस्पताल पंहुचा, जहां डॉक्टर ने पहले उसका सीटी स्कैन कराया. इसके बाद में आंख के डॉक्टर से भी दिखने की सलाह दी है.

फिलहाल मिथुन DMCH अस्पताल के सर्जरी विभाग में भर्ती है. वहीं, दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलते ही दरभंगा के एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिए हैं और जांच का जिम्मा सदर SDPO अमित कुमार को दिया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई का भरोसा भी दिया है. बहरहाल, मामले की सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता लगेगा, लेकिन अगर आरोप सही हैं तो जाहिर तौर पर एक पुलिसवाले का आम युवकों को गंदी गालियां देना और बिना वजह के पिटाई करना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है.

Tags: Darbhanga news

FIRST PUBLISHED :

July 25, 2024, 12:27 IST

Read Full Article at Source