बंगाल खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन, आंध्र में सैलाब, पहाड़ों पर फ्लैश फ्लड

1 week ago

नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में मानसून मेहरबान है. कई राज्यों में तो मानसून आफत बन गया है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, इसमें अगले कुछ दिनों में मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव की चेतावनी दी गई है. तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में सबसे अधिक बारिश होने की संभावना है, जहां 8 से 9 सितंबर के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है. इसका कारण बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन है जो एक डिप्रेशन में बदल रहा है.

IMD ने पूर्वी राजस्थान के लिए येलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें 8 से 9 सितंबर तक क्षेत्र में, खास तौर पर उदयपुर, कोटा, अजमेर और जयपुर संभागों में लगातार बारिश की गतिविधि की चेतावनी दी गई है. IMD ने यह भी बताया है कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव प्रणाली उत्तर की ओर बढ़ने और एक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना है, जिसका असर पश्चिम बंगाल, उत्तरी ओडिशा और बांग्लादेश तट जैसे क्षेत्रों पर पड़ेगा.

पढ़ें- परिवार में दरार और समाज…अजित पवार चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में करेंगे खेला, NDA को क्‍या संकेत दे रहे डिप्‍टी सीएम?

9 सितंबर से दक्षिण बंगाल में भारी बारिश का अनुमान है, जबकि पूर्वी और पश्चिमी मिदनापुर, उत्तर और दक्षिण 24 परगना और झारग्राम जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.. मछुआरों को 8 से 10 सितंबर तक पश्चिम बंगाल-ओडिशा तट पर समुद्र में जाने से बचने की सलाह दी गई है, क्योंकि मौसम खराब है और हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं, जिसमें 60 किमी प्रति घंटे तक की हवाएं चल सकती हैं.

हिमाचल में अचानक आ सकती है बाढ़
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण कई जिलों में सड़कें बंद हो गई हैं, IMD ने कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. स्थानीय मौसम कार्यालय ने कुछ इलाकों में अचानक बाढ़ आने की कम आशंका की भी चेतावनी दी है.

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां भी मानसून काफी मेहरबान है. दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है. आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह के मौसम की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में बादल और बारिश का दौर बना रहेगा. इससे लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिलेगी. रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं.

अगले 24 घंटे का मौसम
स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे को दौरान, उड़ीसा, उत्तरी आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में हल्की से मध्यम ट्रेन के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों, हरियाणा, झारखंड, तेलंगाना, गुजरात, मराठवाड़ा, कोस्टल कर्नाटक, केरल, लक्ष्यदीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. दिल्ली, पश्चिमी हिमालय, पश्चिम राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ आंतरिक कर्नाटक और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है.

Tags: Weather Report, Weather Udpate

FIRST PUBLISHED :

September 8, 2024, 06:10 IST

Read Full Article at Source