11:30 बजे विधायकों संग बैठक और... आख‍िर क्‍या है केजरीवाल का प्‍लान?

2 days ago

दिल्‍ली का अगला मुख्‍यमंत्री कौन होगा, इस पर फैसला मंगलवार को हो जाएगा. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को आम आदमी पार्टी की सबसे ताकतवर बॉडी पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक की. मनीष सिसोदिया, राघव चड्ढा समेत कई नेताओं से मिले. एक-एक कर सीनियर लीडर्स से उनका मत जाना. फ‍िर तय क‍िया गया क‍ि मंगलवार सुबह 11.30 बजे केजरीवाल विधायकों के पास जाएंगे. उनसे मशव‍िरा क‍िया जाएगा और फ‍िर नाम का ऐलान हो सकता है. इसके चंद घंटों बाद शाम 4.30 बजे सीएम केजरीवाल उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे.

सूत्रों के मुताबिक, जिस वक्त सीएम अपना इस्तीफा LG को सौंपेंगे, ठीक उसी समय विधायक दल के नेता का नाम और समर्थन की चिठ्ठी‌ भी LG को सौंप देंगे. इससे पहले सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा. सबसे पहले दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सांसद राघव चड्ढा के साथ सीएम केजरीवाल ने लंबी मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चर्चा की गई.

नए नाम पर कोई अंदाजा नहीं
इस बैठक के बाद शाम को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने आवास पर पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई. इस बैठक में अरविंद केजरीवाल ने सभी PAC सदस्य और मंत्रियों से एक-एक करके मुख्यमंत्री चेहरे पर चर्चा की. कहा जा रहा है क‍ि सीएम ने सबसे अलग अलग बात की है. इसलिए किसी दूसरे के आकलन का कोई अंदाजा नहीं है. सभी को सिर्फ अपने बारे में पता है.

सबसे वन टू वन बात की
बैठक के बाद सौरभ भारद्वाज ने कहा, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मंगलवार को इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने उपराज्यपाल से इस्तीफा देने के लिए समय मांगा है और कल शाम का उन्हें समय मिला है. सीएम ने PAC की बैठक बुलाई थी, जिसमें सभी सदस्य और मौजूदा कैबिनेट के सभी सदस्य मौजूद थे. उन्‍होंने सभी लोगों से नए मुख्‍यमंत्री के नाम को लेकर वन टू वन बात की और फीडबैक लिया. सीएम कल इस चर्चा को लेकर कल विधायकों के साथ लेकर जाएंगे.

Tags: Arvind kejriwal, Delhi AAP, Delhi CM

FIRST PUBLISHED :

September 16, 2024, 19:50 IST

Read Full Article at Source