UGC NET जून रिजल्ट को लेकर ये है लेटेस्ट अपडेट्स, जानें रिजल्ट कब होगा जारी

1 day ago

UGC NET Result 2024 Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट जारी कर सकता है. उम्मीदवार जो भी यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. हालांकि NTA ने अभी तक UGC NET के रिजल्ट जारी करने की तारीख और समय की घोषणा नहीं की है.

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://ugcnet.nta.ac.in/ के जरिए भी यूजीसी नेट 2024 का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्टों के साथ-साथ फाइनल आंसर की का भी इंतजार है. फाइनल आंसर की जारी होने पर आधिकारिक वेबसाइट पर चेक की जा सकती है.

UGC NET Result 2024 इन वेबसाइट के जरिए करें चेक
ugcnet.nta.ac.in
ugcnet.ntaonline.in
nta.ac.in

UGC NET Result 2024 ऐसे करें चेक 
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं.
उस लिंक पर क्लिक करें, जहां लिखा हो.
आवश्यक विवरण दर्ज करके सबमिट बटन क्लिक करें.
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा.
रिजल्ट चेक करें और इसे सेव करें.

NTA ने सभी परीक्षा तिथियों के लिए UGC NET की प्रोविजनल आंसर की पहले ही जारी कर दी है. आंसर की आधिकारिक वेबसाइट NTA UGC NET पर उपलब्ध है. प्रोविजनल आंसर की के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराने के लिए आपत्ति विंडो 14 सितंबर, 2024 तक ओपेन की गई थी.

UGC NET जून परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर, 2024 तक आयोजित की गई थी. यह परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी. शिफ्ट 1 सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और शिफ्ट 2 दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवारों इससे संबंधित अपडेट के लिए बीच-बीच में चेक करते रहें.

ये भी पढ़ें…
India Post जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक
DTU से किया बीटेक, IIM से MBA, UPSC क्रैक करके ऐसे बनीं IAS Officer

Tags: Ugc

FIRST PUBLISHED :

September 18, 2024, 18:15 IST

Read Full Article at Source