लगातार तीसरे दिन लेबनान पर कहर बनकर टूटा इजरायल, अब हिज्बुल्ला के ठिकानों पर बरसाए बम

5 hours ago

Israel Air Srike Hezbollah: लेबनान में हिजबुल्ला आतंकियों पर इजरायल के हमले लगातार जारी हैं. पेजर और वॉकी-टॉकी विस्फोटों के बाद, लेबनान पर एक और हमला हुआ है. गुरुवार को इजरायल ने दक्षिणी लेबनान पर बमबारी की, और राजधानी बेरूत में आसमान से जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं. स्थानीय मीडिया के अनुसार, इजरायल के जेट विमानों ने लेबनान के हवाई क्षेत्र में उड़ानें भरीं.

युद्ध के ‘नये चरण’ की घोषणा

इन सबके बीच लेबनान में हिजबुल्ला को निशाना बनाये जाने के बाद इजराइली रक्षा मंत्री ने युद्ध के ‘नये चरण’ की शुरुआत की घोषणा कर दी है. इससे पहले सीरिया और लेबनान में हिजबुल्ला द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले पेजर को कथित रूप से इजराइल ने निशाना बनाकर मंगलवार को विस्फोट किये, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी और करीब तीन हजार लोग घायल हुए. 

..फिर गुरुवार को एयर स्ट्राइक

इसके बाद लेबनान में बुधवार को वॉकी-टॉकी और अन्य उपकरणों में हुए विस्फोट में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गयी और 450 से ज्यादा लोग घायल हुए. फिर गुरुवार को एयर स्ट्राइक हुई. इजराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बुधवार को सैनिकों से कहा कि हम युद्ध के नये चरण की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें साहस, ढृढ निश्चय और जिद की जरूरत होगी.

हिजबुल्ला बोला करेंगे पलटवार..

उधर हिजबुल्ला की कार्यकारी परिषद के प्रमुख ने वादा किया कि वह इन हमलों का कड़े शब्दों में जवाब देगा. बेरूत में लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दूसरे दिन उपकरण विस्फोट के हमले के दौरान 25 लोगों की मौत हो गयी और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए. इन हमलों के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है. फिरास अबैद ने गुरुवार को संवाददाताओं को बताया कि बुधवार को हुए हमले में लोग गंभीर रूप से घायल हुए क्योंकि वॉकी-टॉकी में विस्फोट एक दिन पहले पेजर में हुए विस्फोट की तुलना में बड़ा था.

Read Full Article at Source