क्या है फेसबुक वाला विवाद जिसको लेकर JDU की महिला नेता को चप्पल की माला पहनाई?

10 hours ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Sitamarhi News: क्या है फेसबुक वाला विवाद जिसको लेकर जेडीयू की महिला नेता को चप्पल की माला पहनाई गई?

सीतामढ़ी में जेडीयू की महिला नेता कामिनी पटेल से मारपीट हुई. अस्पताल में भर्ती.सीतामढ़ी में जेडीयू की महिला नेता कामिनी पटेल से मारपीट हुई. अस्पताल में भर्ती.

हाइलाइट्स

सीतामढ़ी में महिला सेल के जेडीयू के जिलाध्यक्ष के साथ हैवानियत. चोरी का आरोप लगाकर लोगों ने की पिटाई, जूते की माला पहनाई.

सीतामढ़ी. बिहार में जेडीयू पार्टी की महिला सेल की नेता भी सुरक्षित नहीं हैं. सीतामढ़ी में जेडीयू की महिला जिलाध्यक्ष के साथ हैवानियत हुई है. चोरी का आरोप लगाकर महिला के साथ न सिर्फ मारपीट की गई, बल्कि चप्पलों की माला पहनाकर उन्हें सड़क पर घुमाया गया. दरिंदगी का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लेकिन महिला नेता के साथ यह बदसलूकी क्यों की गई, आखिर फेसबुक वाला क्या विवाद है जिसपर बात इतनी बढ़ गई कि जेडीयू नेता के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया?

दरअसल, सीतामढ़ी के बैरगनिया का यह मामला है. बैरगनिया में जेडीयू की महिला सेल की जिलाध्यक्ष कामिनी पटेल की सरेआम पिटाई की गई. इतना ही नहीं महिला जिला अध्यक्ष को चप्पल का माला पहनकर भी घुमाया गया. महिला को इतना पीटा गया है कि वह बोलने की हालत में नहीं है. महिला सेल की जिलाध्यक्ष को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इस दौरान बदमाशों ने महिला सेल की जिलाध्यक्ष को चप्पल का माला पहनकर भी घुमाया है जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में लोग जिलाध्यक्ष को चोर चोर कहते लोग नजर आ रहे हैं.

जेडीयू के कार्यक्रम को लेकर टेंशन
बताया जा रहा है बैरगनिया प्रखंड में बुधवार को जेडीयू पार्टी का एक कार्यक्रम आयोजित था, जिसमें महिला सेल के जिलाध्यक्ष को नहीं बुलाया गया. इसके बाद शाम में इस बात को लेकर फेसबुक पर विवाद हो गया. महिला सेल की जिलाध्यक्ष और कुछ लोगों में जमकर टीका टिप्पणी की गई. सुबह सबेरे कामिनी पटेल पहुंच गई संजय पटेल नामक वार्ड आयुक्त के घर जहां दोनों तरह एस गाली गलौच शुरू हो गई. इसके बाद महिला सेल के जिलाध्यक्ष को लोगो ने घेर लिया और उसकी जमकर पिटाई की गई और उसे चप्पल जूता का माला पहनाकर सड़को पर घुमाया गया.

परिजन भी कुछ नहीं बता रहे
फिलहाल जदयू जिला अध्यक्ष बेहोशी की हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. बेहतर इलाज के लिए उन्हें बैरगनिया पीएचसी से मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. पीड़ित महिला के परिजन भी कुछ नहीं बता रहे हैं. फिलहाल जदयू की महिला सेल के जिला अध्यक्ष की हुई पिटाई के बाद पूरे राजनीतिक महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमा भी सकते में है. हालांकि, पुलिस पूरे मामले के छानबीन में जुट गई है.

FIRST PUBLISHED :

September 19, 2024, 16:52 IST

Read Full Article at Source