पेजर अटैक के बाद इजरायल का नया प्‍लान, हिजबुल्‍लाह की तबाही नजदीक

11 hours ago
 AP)हिजबुल्‍लाह के नेता अली अम्‍मार के बेटे मोहम्‍मद महदी के जनाजे में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए. महदी इजरायली हमले में मारा गया था. (फोटो: AP)

नई दिल्‍ली. 17 सितंबर को दोपहर बाद तकरीबन 3:30 पर लेबनान में एकाएक हज़ारों ब्लास्ट हुए. दर्जनों की संख्‍या में हिज़बुल्लाह के लड़ाके अस्‍पताल पहुंच गए. कई की मौत भी हो गई. यह हमला हॉलीवुड फिल्‍म फ्रिकशन के सीन से मेल खाता है, जिसमें इसी तरह की नॉन कांटैक्ट अटैक को फ़िल्माया गया है. पहले सबको लगा कि सामान्य बैटरी ब्लास्ट होगा, लेकिन जिस तरह से खबरें आने लगीं उससे शक की सुई इज़राइल और मोसाद की तरफ़ घुमा दिया. इस हमले में 3000 के करीब पेजर एक साथ ब्लास्ट हो गए. एक दर्जन के करीब लोगों की मौत भी हुई. इसके अगले दिन जब इस पेजर अटैक में मारे गए लोगों का जनाजा निकाला जा रहा था तो उसी वक्त बूबी ट्रैप वॉकी-टॉकी में भी विस्फोट होने शुरू हो गए थे.

इसके अलावा फोन और अन्य रेडियो डिवाइस में भी धमाके होने की खबर है. इज़राइल को पता था कि कोई भी हमला तभी कारगर होता है, जब उसमें सरप्राइज़ एलिमेंट हो यानी किसी को अंदेशा भी न हो कि ऐसा भी हो सकता है. इज़राइल को भी हमास ने ग्लाइडर अटैक से सरप्राइज़ किया था. अब इज़राइल ने हिज़बुल्लाह को सरप्राइज़ कर दिया. पिछले कुछ महीनों में इज़राइली सेना ने हिज़बुल्लाह के बड़े-बड़े कमांडरों को पिन प्वाइंट एक्यूरेसी से ढेर किया. जानकारों के मुताबिक़, हिज़बुल्लाह को इस बात का एहसास था कि फोन के जरिए इज़राइल आसानी से उन्हें ट्रैक कर रहा है. हिज़बुल्लाह की तरफ़ से सिक्योर लाइन ऑफ़ कम्यूनिकेशन के तौर पर पेजर को चुना गया, क्योंकि इससे लोकेशन ट्रैक करना असंभव है. अब जैसे ही पेजर ब्लास्ट हुआ हिज़बुल्लाह ने इज़रायल को सबक़ सिखाने की चेतावनी दी है. हिजबुल्‍लाह मंगलवार शाम को ताबड़तोड़ 5 मिनट में 20 रॉकेट दाग दिए.

हिजबुल्लाह पर पेजर अटैक के पीछे मोसाद नहीं…. कौन है इजरायल की यूनिट-8200 जिसने लेबनाना में बिछा दी लाशें

इजरायल की तैयारी
इज़राइल हमास की तरह ही हिज़बुल्ला को जड़ से खत्म करने की पूरी तैयारी कर ली है. लेबनान की सीमा से लगने वाली इज़राइली सेना के नॉर्दर्न कमांड में ताबड़तोड़ सैन्य अभ्यास का सिलसिला जारी है. इसी हफ़्ते इज़राइली सेना के 179वीं और 769वीं ब्रिगेड ने दो ब्रिगेड लेवल का अभ्यास किया. इस अभ्यास का फ़ोकस लेबनान के टेरेन में ऑपरेट करना था. दुशमन के इलाके में ऑपरेशन, कैजुअल्टी इवेक्‍यूशन करना शामिल था. पेजर अटैक के बाद तो नॉर्दर्न कमांड के कमांडर और चीफ ऑफ जनरल स्टाफ़ लागातार सेना की तैयारियों का जायज़ा ले रहे हैं. इज़राइली चीफ़ ऑफ जनरल स्टाफ़ ने हिजबुल्लाह को चेतावनी और नसीहत दोनों देते हुए साफ़ किया कि हमारे पास अभी भी कई क्षमताएं हैं, जिन्हें अभी तक एक्टिव नहीं किया गया है.

लेबनान में घुसकर हमले की तैयारी
नॉर्दर्न कमांड के दौरे के बाद चीफ़ ऑफ जनरल स्टाफ़ एलटीजी हर्ज़ी हलेवी ने कहा इनमें से कुछ चीजें हमने यहां देखीं और मुझे ऐसा लगता है कि तैयारी अच्छी है. हम आगे के लिए योजनाएं तैयार कर रहे हैं. नियम यह है कि हर बार जब हम एक निश्चित चरण पर काम करते हैं, तो अगले दो चरण पहले से ही तैयार होते हैं. हर स्टेज हिज़बुल्लाह के लिए बहुत महंगी साबित होगी. ख़ास बात यह है कि इज़राइली चीफ़ ऑफ जनरल स्टाफ़ ने लेबनान से लगते नॉर्दर्न कमांड को ऑफेंसिव और डिफेंसिव प्लान को मंज़ूरी दी है. हांलाकि, अभी तक इज़राइल ने लेबनान में हुए पेजर अटैक की ज़िम्मेदारी नहीं ली है. हिज़बुल्लाह के ठिकानों पर इज़राइली एयर फोर्स ने हमले तेज कर दिए. IDF ने बयान जारी कर रात भर इजरायली वायुसेना ने दक्षिणी लेबनान के चिहिने, तैबेह, ब्लिडा, मीस अल जबल, एतारौन और कफ़रकेला क्षेत्रों में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमले किए. साथ ही दक्षिणी लेबनान के खियाम के इलाके में हिजबुल्लाह एम्‍यूनिशन डिपो को भी निशाना बनाया. एयरफ़ोर्स के अलावा IDF की तोपों ने दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों पर गोले दागे. बहरहाल इज़राइल की लेबनान में घुसकर हमले की तैयारी भी पूरी है और इजाज़त भी.

Tags: news, Middle east

FIRST PUBLISHED :

September 19, 2024, 15:59 IST

Read Full Article at Source