अखिलेश यादव ने साधा सीएम योगी पर निशाना, बोले- 'योगी अगर योगी हैं तो...'

2 days ago

नई दिल्ली. न्यूज18 इंडिया के सबसे बड़े मंच ‘चौपाल’ में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शिरकत की. इस दौरान अखिलेश यादव ने कई मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखी. इस दौरान अखिलेश यादव ने अयोध्या में बड़ी जीत के लिए पीडीए परिवार को धन्यवाद दिया. साथ ही यूपी की योगी सरकार पर तीखा प्रहार किया. सीएम योगी पर भी निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा,’उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, बड़ी पर साधु-संतों की हत्या हुई है. मुझे याद है कि नरेंद्र गिरि अखाड़ा परिषद की हत्या हुई. रायबरेली में साधु को उल्टा लटका दिया. लखनऊ में हिंदूसभा के एक साधु की हत्या हुई. मैंने साधु-संतों के खिलाफ नहीं बोला हूं. मैंने तो मठाधीशों के खिलाफ बोला है. मैंने देखा और सुना कि हमारे पुतले जलाए जा रहे हैं. मेरे 6 पुतले जलाए गए. हम चाहे तो 600 पुतले आधे घंटे में जलवा दें.’

उन्होंने आगे कहा, ‘यूपी के सीएम को यह सोचना चाहिए कि प्रदेश में भेड़िए कहां से आ गए. यूपी अच्छी चीजों के लिए जाना जाए. सीएम योगी के बारे में पहली बात यह जान लीजिए कि वह योगी नहीं है. हमने जितना जाना है कि योगी वही है जो क्रोध न करे. एक योगी से ऐसी भाषा की उम्मीद नहीं कर सकते. योगी यह बताएं कि आदमखोर भेड़िया क्या कर रहा है. जो योगी होता है वह त्याग करता है.’

यह पूछे जाने पर कि क्या आप गोरखपुर की ओर बुलडोजर का रुख करना चाहते हैं, इसके जवाब में अखिलेश ने कहा, ‘जहां गोरखधंधा चल रहा होगा, वहीं पर बुलडोजर जाएगा. योगी अगर योगी हैं तो उन्हें क्रोध क्यों आ रहा है. बलडोजर को प्रतीक किसने बनाया? सच्चाई यह है कि जो लोग यह कहते थे कि डबल इंजन की सरकार है, उससे ध्यान हटा रहे हैं. बुलडोजर न्याय का प्रतीक नहीं है. सुप्रीम कोर्ट इनकार कर रहा है कि इस तरह का काम नहीं होना चाहिए. लेकिन आप डर दिखा रहे हैं.’

Tags: Akhilesh yadav, UP politics, Yogi Adityananth

FIRST PUBLISHED :

September 16, 2024, 17:12 IST

Read Full Article at Source