तेजस्वी यादव की जासूसी कौन करवा रहा? गंभीर आरोप से गर्म हो उठी बिहार पॉलिटिक्स

2 days ago
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उनकी जासूसी करवाने का आरोप लगाया. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर उनकी जासूसी करवाने का आरोप लगाया.

पटना. यूं तो सियासत में सत्ताधारी दल और विपक्ष के बीच आप प्रतिरोध का द्वारा चलता रहता है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक आरोप से बिहार की राजनीति में काफी गर्मी आ गई है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार उनकी जासूसी करवा रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि नीतीश कुमार मेरा और मेरी पार्टी की जासूसी करवा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा है कि पिछले दिनों पार्टी की अंदरुनी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को ही सिर्फ शामिल होना था पर उसे बैठक में सीआईडी और विशेष निगरानी के लोग शामिल थे और तमाम बातों की जानकारी नोट कर रहे थे.

नेता प्रतिपक्ष ने साफ तौर पर कहा कि किसी भी पार्टी की अंदरूनी बैठक में सीआईडी और निगरानी के लोग शामिल रहना गंभीर बात है. नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार घबरा गए हैं कि आरजेडी का यह कार्यक्रम कैसे चल रहा है. अगर इतनी जानकारी अपराधियों के बार में जुटाते तो अपराध रुक जाता.

दिलीप जायसवाल ने कहा पॉलिटिकल स्टंट
वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की जासूसी के आरोप लगाए जाने के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पलटवार करते हुए इसे पॉलिटिकल स्टंट बताया है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि नेता अगर कोई होता है तो वह निजी जीवन नहीं जी सकता, वह जनता के लिए जीता है. नेता जनता के बीच में है तो जासूसी क्या हो रही है, कुछ छुपा के रखा जाता है, तब जासूसी होती है. दिलीप जायसवाल ने कहा कि तेजस्वी का ग्राफ अब गिरता जा रहा है, इसलिए इस तरह का बयान दे रहे हैं. तेजस्वी जाति और आरक्षण की बात को छोड़कर कुछ नहीं कह सकते हैं.

राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव.

जेडीयू का तेजस्वी पर जबरदस्त पलटवार
वहीं,जेडीयू नेता और मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी यादव के आरोप का जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी की जासूसी कराई जा रही है तो सतर्क रहना चाहिए. सरकार की तरफ से कहीं किसी की जासूसी नहीं कराई जा रही है. वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जासूसी उनकी करायी जाती है जिनसे डर हो, जिनसे भय हो. इनके पिता लालू यादव की जासूसी तो हमारे नेता ने करायी ही नहीं जिनको लोग जानते थे. हमारे नेता काम पर विश्वास करते हैं.

भाजपा नेता नितिन नवीन ने कह दी तीखी बात
तेजस्वी के जासूसी के आरोपों पर नितिन नवीन ने कहा कि नीतीश कुमार का इतना दिन नहीं खराब हुआ है कि वह तेजस्वी यादव की जासूसी करवाएंगे. तेजस्वी यादव ने जब मौका मिला तो कुछ किया नहीं अब सिर्फ बातें करने से कुछ होने वाला नहीं है. जो वादा उन्होंने किया था वह पूरा नहीं कर पाए सिर्फ परिवार के लिए किया है, जनता के लिए कुछ नहीं किया है. सिर्फ परिवार के लिए ही किया है.

FIRST PUBLISHED :

September 16, 2024, 19:54 IST

Read Full Article at Source