वैसे तो इंटरनेट पर हेल्थ को लेकर कई सारी वीडिया, टिप्स देखने, सुनने को मिल जाएंगे, लेकिन एक पूर्व मॉडल ने ऐसा दावा किया है कि जिसके बाद हर कोई हैरान है. ट्रॉय केसी नाम के एक पूर्व मॉडल जो खुद को हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं, उन्होंने दावा किया है कि वह फिट रहने के लिए खुद का पेशाब पीते हैं. साथ ही दूसरों को भी यह करने का सुझाव देते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला. केसी जो एक पूर्व मॉडल हैं और रिप्ड एट 50: ए जर्नी टू सेल्फ लव के लेखक हैं. Wion में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, केसी यह सालों से इसका अभ्यास कर रहे हैं. यानी वह कई सालों से खुद का पेशाब पी रहे हैं. उनका मानना है कि इससे हेल्थ को महत्वपूर्ण लाभ मिले हैं.
केसी कहते हैं "मुझे लगता है कि यह आपके अंदर के लोगों को आपके बारे में थोड़ा और सिखाता है. मूत्र में स्टेम सेल, अमीनो एसिड और एंटीबॉडी होते हैं. यह कुत्ते के बाल की तरह है, एक सीधा बायोफीडबैक लूप. सुबह पेशाब पीते ही आपको पता चल जाता है कि आपको क्या हो रहा है."
केसी ने पहली बार यूरिन थेरेपी के बारे में एक ब्रीथवर्क कोच से सीखा, जिसने दावा किया कि उसने यूरिन लूपिंग नामक एक विधि के माध्यम से अपनी बीमारी को ठीक किया है. केसी का दावा है कि उसने दो दशक पहले इस पद्धति को अपनाया था.
रिपोर्ट के अनुसार, केसी यूरिन थेरेपी के प्रबल समर्थक हैं और उनका मानना है कि दवा उद्योग जानबूझकर प्राकृतिक उपचार विधियों को छुपा रहा है ताकि लोगों को अपने आप ठीक होने से रोका जा सके. अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर, उन्होंने अपने यूरिन थेरेपी में रुचि रखने वालों के लिए ट्यूटोरियल साझा भी किए हैं.
क्या सच में यूरिन थेरेपी सेहत के लिए अच्छी है?
जर्नल ऑफ यूरोलॉजी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूरिन थेरेपी के बारे में जो कुछ भी हमने सुना है, उसका कोई मेडिकल आधार नहीं है. ये एक लोकप्रिय घरेलू नुस्खा है. बोर्ड-सर्टिफाइड डॉक्टर माइकल अजीज, जो 'द एजलेस रिवॉल्यूशन' किताब के लेखक कहते हैं कि पेशाब पीने से शरीर डिहाइड्रेट हो सकता है और गंभीर इन्फेक्शन भी हो सकता है. नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन की रिसर्च के मुताबिक, गूगल पर "यूरिन थेरेपी" की सर्च में 1 लाख हिट्स हैं और यू्ट्यूब पर इस टॉपिक पर 150 से ज्यादा वीडियो मौजूद हैं. तो क्या आप इस अजीब ट्रेंड को आजमाएंगे, या इसे सुनकर ही हैरान रह जाएंगे. जबकि इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं है.