243 MLA के शपथ का इंतजार और निगाहें नीतीश कुमार पर, स्पीकर पद पर NDA में मंथन

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 09:24 IST

Bihar Assembly Speaker Post News : बिहार में मंत्रियों के विभाग बंटने के साथ ही अब राजनीतिक चर्चा का केंद्र विधानसभा अध्यक्ष का पद बन गया है. एनडीए के भीतर इस महत्वपूर्ण पद को लेकर दावेदारी तेज हो गई है. विशेष सत्र बुलाने की तैयारी है और प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति और इसके बाद होने वाले अध्यक्ष चुनाव को लेकर गठबंधन के दोनों प्रमुख दल अपने-अपने स्तर पर उम्मीदवारों के चयन पर गंभीर मंथन कर रहे हैं.

243 MLA के शपथ का इंतजार और निगाहें नीतीश कुमार पर, स्पीकर पद पर NDA में मंथनबिहार विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी-जेडीयू में दावेदारी, निगाहें नीतीश कुमार पर.

पटना. नीतीश कुमार द्वारा मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा कर देने के बाद अब बिहार की राजनीति का अगला फोकस विधानसभा अध्यक्ष (स्पीकर) पद पर आ गया है. एनडीए के भीतर यह पद किसे मिलेगा, इसे लेकर दावेदारी और सक्रिय राजनीतिक कोशिशें तेज हो गई हैं. फिलहाल स्थिति पूरी तरह शांत और संयमित है, लेकिन दोनों प्रमुख दल-बीजेपी और जेडीयू अपने-अपने दावेदारों को आगे लाने में जुटे हैं. एनडीए के कुछ बड़े नेताओं के मुताबिक़, जल्द ही एक विशेष विधानसभा सत्र बुलाया जाएगा जिसमें सभी 243 निर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे और उसके बाद अध्यक्ष का चुनाव कराया जाएगा. इसे लेकर राज्यपाल पहले ‘प्रोटेम स्पीकर’ नियुक्त करेंगे जो नए सदस्यों को शपथ दिलाएगा. उसके बाद ही सदन में स्पीकर पद के लिए मतदान हो सकेगा.

अब स्पीकर चुनाव पर टिकी सबकी निगाहें

राजनीति के जानकारों के अनुसार, सियासी समीकरणों की दृष्टि से यह पद सिर्फ एक प्रतीक भर नहीं है, बल्कि विधानसभा की कार्यवाही और गठबंधन-निहित शक्तियों को संतुलित करने की दिशा में एक बड़ा हथियार हो सकता है. दोनों पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू इस निर्णय को लेकर हर एक कदम पर सावधान दिख रही हैं. हालांकि, राजनीतिक माहौल पूरी तरह संयत है, लेकिन दावेदारी को लेकर दोनों दलों में रणनीतिक गतिविधि बढ़ गई है.

विधानसभा अध्यक्ष पद किसके पाले में?

बीजेपी की ओर से गया टाउन के नौवीं बार चुने गए विधायक प्रेम कुमार का नाम सबसे आगे बताया जा रहा है. वह एनडीए सरकारों में मंत्री रह चुके हैं और विधानसभा के सबसे वरिष्ठ विधायकों में शामिल हैं. दूसरी ओर, जेडीयू की तरफ से झाझा से विधायक दामोदर रावत का नाम चर्चा में है. पार्टी के कई नेता मानते हैं कि विधानसभा में स्थिरता और अनुभव के लिहाज से उनका नाम भी मजबूत विकल्प है.

विधानसभा स्पीकर पद के लिए बीजेपी के प्रेम कुमार की दावेदारी, एनडीए में रणनीतिक हलचल.

विशेष सत्र से पहले  सियासी गहमागहमी तेज

एनडीए के भीतर यह पद किसे मिलेगा, इस पर अभी बातचीत का सिलसिला जारी है. जेडीयू के एक वरिष्ठ नेता का कहना है कि चूंकि विधान परिषद में सभापति पद बीजेपी के पास है, इसलिए विधानसभा अध्यक्ष का पद जेडीयू को मिलने की संभावना पर चर्चा होनी चाहिए. दूसरी तरफ बीजेपी के अंदर यह राय भी मजबूत है कि सबसे वरिष्ठ विधायक प्रेम कुमार इस जिम्मेदारी के योग्य हैं और पार्टी उन्हें आगे बढ़ाना चाहती है. दोनों पार्टियां, बीजेपी और जेडीयू, इस निर्णय को लेकर हर एक कदम पर सावधान दिख रही हैं.

एनडीए की अंदरूनी बैठकों में तेज हुआ मंथन

बता दें कि निवर्तमान विधानसभा में स्पीकर बीजेपी के नंद किशोर यादव थे जबकि उपाध्यक्ष पद पर जेडीयू के नरेंद्र नारायण यादव थे. इस बार भी दोनों दलों के बीच संतुलन और शक्ति-विन्यास को ध्यान में रखकर फैसला होने की उम्मीद है. राजनीतिक माहौल पूरी तरह संयत है, लेकिन दावेदारी को लेकर दोनों दलों में रणनीतिक गतिविधि बढ़ गई है. नीतीश कुमार के अंतिम संकेत और एनडीए बैठक का निर्णय ही तय करेगा कि इस बार सत्ता समीकरणों में स्पीकर की कुर्सी किसके खाते में जाती है.

जल्द तय होगा विधानसभा अध्यक्ष का नाम

जानकार कहते हैं कि गवर्नर और कैबिनेट की अहम बैठकों के बाद यह साफ हो सकेगा कि राष्ट्रपति विशेष सत्र की तारीख तय करने में किस हद तक सहमति बनाते हैं और स्पीकर के पद को किस दावेदार को सुप्रीम शक्ति मिलती है. इस लड़ाई का नतीजा आने वाले दिनों में पूरे बिहार की सत्ता नीतियों और विधानसभा ड्रामे की परिदृश्य को भी आकार दे सकता है. फिलहाल इतना साफ है कि बिहार की राजनीति का अगला सप्ताह इसी मुद्दे पर केंद्रित रहने वाला है.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 23, 2025, 09:24 IST

homebihar

243 MLA के शपथ का इंतजार और निगाहें नीतीश कुमार पर, स्पीकर पद पर NDA में मंथन

Read Full Article at Source