Live now
Last Updated:October 28, 2025, 12:01 IST
Cyclone Montha News: साइक्लोन मोंथा का रौद्र रूप दिखने लगा है. समंदर में तेज लहरें उठने लगीं हैं. लैंडफॉल से पहले ही तूफान के 300 किलोमीटर प्रति घंटे वाली तबाही का रौद्र रूप दिखने लगा है. समंदर तट पर तेज हवाएं ...और पढ़ें

साइक्लोन मोंथा की वजह से आज कई राज्यों में अलर्ट है.
Cyclone Montha Latest Update: साइक्लोन मोंथा की लैंडफालिंग आज आंध्र प्रदेश के काकीनाडा जिले में होगा. तूफान का असर दिखने लगा है. हवाओं की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. साइक्लोन मोंथा की तटीय इलाकों में बढ़ने की रफ्तार पिछले 6 घंटे में बढ़कर 18 किलोमीटर प्रति घंटे हो गया है. इसका मतलब है कि लैंडफॉल के बाद इस तूफान से कम ही तबाही होने की संभावना है. वहीं, आंध्र प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एपीएसडीएमए) के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रखर जैन ने बताया कि चक्रवात मोंथा का आगमन शुरू हो गया है. तटीय जिलों में बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं. मौसम विभाग ने आंध्र प्रदेश के कई जिले और ओडिशा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, पड़ोसी राज्यों तामिलनाडु और तेलंगाना में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के तट से लगे काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और एसपीएसआर नेल्लोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिलों के साथ-साथ ओडिशा के दक्षिणी जिलों, जिनमें मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, गजपति, नबरंगपुर, बलांगीर, कंधमाल और गंजम शामिल हैं, में भारी बारिश की संभावना है.
मौंसम विभाग ने मंगलवार को तटीय कर्नाटक, पूर्वी राजस्थान, गंगा पश्चिम बंगाल, गुजरात और झारखंड में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. केरल, कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और विदर्भ में अलग-अलग जगहों पर भारी भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ में आज 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है.
कई राज्यों में बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है. आंध्र प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, गंगा पश्चिम बंगाल, गुजरात, आंतरिक कर्नाटक, झारखंड, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु पुडुचेरी-कराईकल और तेलंगाना में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है.
October 28, 2025 11:29 IST
Cyclone Montha LIVE: चक्रवाती तूफान 'मोंथा' के आंध्र प्रदेश के तट के करीब पहुंचना, श्रीकाकुलम में खूब हो रही है बारिश
Cyclone Montha LIVE: चक्रवाती तूफान ‘मोंथा’ के तट पर पहुंचने के करीब है. इसका असर तटीय इलाकों में दिखने लगा है. हवाओं की रफ्तार बढ़ गई है और भारी बारिश भी होने लगी है. मंगलवार सुबह आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में भारी बारिश का नजारा. भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया.
October 28, 2025 10:07 IST
Cyclone Montha LIVE: चक्रवात मोंथा का दिखने लगा असर, विजयवाड़ा में मूसलाधार बारिश
Cyclone Montha LIVE: साइक्लोन मोंथा का असर दिखने लगा है. आंध्र प्रदेश के तटवर्तीय इलाकों को मूसलाधार बारिश हो रही है. मंगलवार सुबह विजयवाड़ा में भारी बारिश हुई. वहीं, ओडिशा के भी कई जिलों में बारिश हो रही है.
October 28, 2025 09:53 IST
Cyclone Montha LIVE: चक्रवात मोंथा तेज हुआ, ओडिशा के गंजम में तेज हवाएं, देखें वीडियो
Cyclone Montha LIVE: ओडिशा के गंजम ज़िले में मंगलवार सुबह बंगाल की खाड़ी में चक्रवात मोंथा के तेज होते जा रहा है. इसके कारण समुद्र में उथल-पुथल, तेज हवाएं और भारी बारिश देखी गई. आर्यपल्ली सहित तटीय क्षेत्रों में मौसम की स्थिति अशांत है. समंदर में ऊंची लहरें और तेज हवाएं तटरेखा पर जनजीवन को प्रभावित कर रही हैं.
October 28, 2025 07:42 IST
Cyclone Montha LIVE: प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हुआ मोंथा
Cyclone Montha LIVE: चक्रवात मोन्था एक प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है. इसके गोदावरी बेल्ट के करीब पहुंचने की प्रबल संभावना है. जैसा कि पहले संकेत दिया गया था, नेल्लोर और प्रकाशम जिलों में भारी बारिश शुरू हो गई है. जबकि पूरे उत्तरी आंध्र प्रदेश और मध्य आंध्र प्रदेश के तटों पर मध्यम बारिश का दौर जारी है. साथ ही, पूरे आंध्र प्रदेश तट पर हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है. जैसे-जैसे चक्रवात आगे बढ़ेगा, आंध्र प्रदेश में बारिश और हवाओं की गति में भारी वृद्धि होगी.
October 28, 2025 07:33 IST
Cyclone Montha LIVE: मोंथा साइक्लोन को लेकर इंडिगो का अलर्ट, यात्रियों से खास अपील, शेयर किया पोस्ट
Cyclone Montha LIVE: विजयवाड़ा, विशाखापत्तनम और राजमुंदरी में और उसके आसपास चक्रवाती तूफान और भारी बारिश की आशंका के कारण, इन शहरों के लिए और वहां से आने-जाने वाली फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो रहा है. हम सभी कस्टमर्स को सलाह देते हैं कि वे एयरपोर्ट पर जाने से पहले https://t.co/4fxgr5orzK पर अपनी फ्लाइट्स की स्थिति जांच लें. चूंकि, जलभराव और यातायात जाम की आशंका है, इसलिए कृपया अपनी यात्रा की योजना अतिरिक्त यात्रा समय के साथ बनाएं. फ्लाइट्स रद्द होने की स्थिति में, ग्राहक आसानी से रीबुकिंग विकल्पों का पता लगा सकते हैं या https://t.co/M20mZ7BKV1 लिंक से फेयर वापसी का दावा कर सकते हैं. आपकी सुरक्षा और आराम हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है, कृपया सुरक्षित रहें और अपना ध्यान रखें.
October 28, 2025 07:10 IST
Cyclone Montha LIVE: मौसम विभाग की चेतावनी आज गंभीर चक्रवात में बदलेगा साइक्लोन मोंथा
Cyclone Montha LIVE: चक्रवात की चेतावनी! बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती तूफान #Montha के 28 अक्टूबर की सुबह तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. संभावित लैंडफॉल 28 अक्टूबर की शाम/रात तक मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम (काकीनाडा के आसपास) के बीच होने की संभावना है. लैंडफॉल के दौरान हवाओं की गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है, जो बढ़कर 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. आईएमडी ने कहा- सतर्क रहें, आधिकारिक अपडेट का पालन करें और आवश्यक सावधानियां बरतें.
Cyclone Alert !
Cyclonic Storm #Montha over the Bay of Bengal is likely to intensify into a Severe Cyclonic Storm by 28th October morning.
Expected landfall: Between Machilipatnam and Kalingapatnam (around Kakinada) by evening/night of 28th Oct.
Wind Speed: 90–100 km/h,… pic.twitter.com/SXOFglAEQO
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 27, 2025
October 28, 2025 07:05 IST
Cyclone Montha LIVE: बिहार-बंगाल और उत्तर प्रदेश में साइक्लोन मोंथा का असर दिखने लगा है
Cyclone Montha LIVE: उत्तर प्रदेश में भी साइक्लोन मोंथा का असर दिख रहा है. कई जिलों में बारिश का अलर्ट है. वहीं, छठ महापर्व के सुबह की अर्ध्य के दौरान भी कई जिलों बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी के चक्रवात मोंथा का असर बिहार तक दिखेगा. IMD के मुताबिक 29 से 31 अक्टूबर के बीच बिहार में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. कुछ जिलों (गया, भागलपुर, पटना, मुज़फ्फरपुर) में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है.
यहां पढ़ें पूरी खबर- UP Weather Today: बक्से से निकाल लो कंबल-रजाई, कड़ाके की ठंड आने वाली है भाई, 8 डिग्री गिरेगा पारा
October 28, 2025 06:46 IST
Cyclone Montha LIVE: मूसलाधार बारिश में सूर्य भगवान को अर्ध्य देती महिलाएं
Cyclone Montha LIVE: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में मूसलाधार बारिश हो रही है. गोमती नदी के किनारे महिलाएं बारिश में खड़ा होकर आदित्यदेव का इंतजार करती हुई दिखीं. वही, भीषण बारिश के चलते जिला और पुलिस प्रशासन पूरा अलर्ट है.
October 28, 2025 06:10 IST
Cyclone Montha LIVE: ओडिशा और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट, आज लैंडफॉल करेगा साइक्लोन मोंथा
Cyclone Montha LIVE: मौसम विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने आंध्र प्रदेश के तट से लगे काकीनाडा, कोनासीमा, पश्चिम गोदावरी, कृष्णा, बापटला, प्रकाशम और एसपीएसआर नेल्लोर जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. तमिलनाडु के तिरुवल्लूर जिलों के साथ-साथ ओडिशा के दक्षिणी जिलों, जिनमें मलकानगिरी, कोरापुट, कालाहांडी, गजपति, नबरंगपुर, बलांगीर, कंधमाल और गंजम शामिल हैं, में भारी बारिश की संभावना है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 28, 2025, 06:00 IST

3 hours ago
