Last Updated:May 12, 2025, 17:44 IST
PM Modi Nation Address: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि वह 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बात करेंगे. यह संबोधन ऑपरेशन की सफलता और भविष्य की रणनीतियों पर केंद्रित हो सकता...और पढ़ें

पीएम मोदी 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद पहली बार देश को संबोधित करेंगे. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार रात देश को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी का यह संबोधन रात 8 बजे होगा और माना जा रहा है कि अपने संबोधन में वह ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बातचीत कर सकते हैं. यह पहली बार नहीं है कि पीएम मोदी राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पहले भी कई अहम मौकों पर उन्होंने राष्ट्र के संबोधित किया है. आखिरी बार पीएम मोदी ने 19 नंवबर 2021 को राष्ट्र को संबोधित किया था और विषय था कृषि कानून. उन्होंने देश को संबोधित करते हुए कहा था किसानों के उग्र विरोध प्रदर्शन के केंद्र में रहे तीन कृषि कानून वापस लिए जाएंगे.
प्रधानमंत्री ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा था, “देश से माफ़ी मांगते हुए मैं सच्चे और शुद्ध मन से कहना चाहता हूं कि शायद कुछ कमी रह गई… कि हम अपने कुछ किसान भाइयों को सच्चाई नहीं समझा पाए… हमने तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने का फ़ैसला किया है.”
वहीं, देखा जाए तो ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला संबोधन होने जा रहा है. जानकारी के अनुसार, इस दौरान पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कर सकते हैं. इसके अलावा, वह राष्ट्रीय सुरक्षा, विदेश नीति और भविष्य की रणनीतियों पर भी अपनी बात रख सकते हैं.
पीएम मोदी का यह संबोधन ऑपरेशन सिंदूर के परिणाम और सरकार की आगामी दिशा पर केंद्रित हो सकता है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए भारतीय सुरक्षा सेना ने ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है. इसके बाद पाकिस्तान की ओर से की गई कार्रवाई का भी सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi