6 लाख से ज्यादा ने छोड़ा यूपी पुलिस Exam, चौंकाने वाले हैं 3 दिनों के आंकड़े

3 weeks ago

नई दिल्ली (UP Police Constable Recruitment Exam 2024). इन दिनों उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्ती परीक्षा आयोजित की जा रही है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 चर्चा का विषय है. फरवरी में यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. इस बार भी सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर भ्रामक खबरें फैलाई गईं थीं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े कुछ आंकड़े शेयर किए हैं.

इस साल 45 लाख से ज्यादा युवाओं ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था (UP Police Exam 2024). इनमें उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, झारखंड, राजस्थान, मिजोरम आदि राज्यों के अभ्यर्थी भी शामिल हैं. 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में लाखों अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. इसकी डिटेल्स उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UP Police Exam 2024: सख्त पहरे में हो रही है यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 को काफी सख्ती में आयोजित किया जा रहा है. इस बार यूपी सरकार पुलिस भर्ती परीक्षा में पेपर लीक, नकल जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए तैयार है. जानिए 23, 24 और 25 अगस्त 2024 को कितने अभ्यर्थियों ने सरकारी नौकरी के लिए यह परीक्षा दी और कितनों ने छोड़ दी.

23 अगस्त 2024- यह यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पहला दिन था. 1.71 लाख अभ्यर्थियों ने पहले दिन की परीक्षा छोड़ दी थी. 8.19 लाख अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. इनमें से सिर्फ 6.48 लाख अभ्यर्थी ही परीक्षा देने पहुंचे थे. पहले दिन का हाजिरी प्रतिशत 77.11 था और 11% ने एग्जाम छोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- पैदल चलकर हर घंटे कमाएं 4000 रुपये, 5वीं पास वालों को भी मिल सकती है नौकरी

24 अगस्त 2024- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन की दोनों पालियों में कुल 9,63,676 अभ्यर्थियों को एग्जाम देना था. इनमें से 8,24,573 ने यूपी पुलिस एडमिट कार्ड डाउनलोड किए थे. वहीं, 6,57,443 ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा दी थी. इस हिसाब से 3,06,233 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इसमें 72 संदिग्ध भी पकड़े गए थे.

25 अगस्त 2024- यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के तीसरे दिन कुल 9,63,671 अभ्यर्थी शामिल होने वाले थे. इनमें से 8,20,150 ने यूपी पुलिस प्रवेश पत्र डाउनलोड किए थे. हालांकि, परीक्षा केंद्र पर इनमें से सिर्फ 6,78,767 अभ्यर्थी ही सरकारी भर्ती परीक्षा देने पहुंचे थे. तीसरे दिन की परीक्षा में कुल 185 संदिग्ध पकड़े गए थे. इस हिसाब से 25 अगस्त 2024 को 2,84,904 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी.

यह भी पढ़ें- हफ्ते में 40 घंटे काम, सैलरी 25 हजार रुपये, सरकार दे रही है इंटर्नशिप का मौका

Tags: Constable recruitment, Sarkari Naukri, UP police, UP Police Exam

FIRST PUBLISHED :

August 26, 2024, 09:21 IST

Read Full Article at Source