Drdo Fighter Aircraft Escape Video: भारत ने लड़ाकू विमान पायलटों की सुरक्षा को नई मजबूती देते हुए एक बड़ी तकनीकी छलांग लगाई है. DRDO ने 800 km/h की रफ्तार पर फाइटर एयरक्राफ्ट के इमरजेंसी एस्केप सिस्टम का हाई-स्पीड टेस्ट सफलतापूर्वक पूरा कर लिया. टेस्ट चंडीगढ़ स्थित TBRL लैब की Rail Track Rocket Sled (RTRS) फैसिलिटी में हुआ, जहां रॉकेट-स्लेड पर लगे टेस्ट रिग को नियंत्रित तरीके से तेज रफ्तार तक पहुंचाया जाता है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि इस ट्रायल में तीन अहम सुरक्षा प्रक्रियाओं कैनोपी सेवरेंस, इजेक्शन सीक्वेंसिंग और एयरक्रू रिकवरी की पुष्टि हो गई. वास्तविक उड़ान संकट में ये सारी प्रक्रियाएं कुछ सेकंड के अंशों में सही क्रम से होती हैं, तभी पायलट की जान बचती है. हाई-स्पीड रन में DRDO टीम ने हर कदम की परफॉर्मेंस को रिकॉर्ड किया. इसमें कैनोपी के अलग होने से लेकर पैराशूट ओपनिंग तक सब शामिल था. यह सफलता भारत के स्वदेशी फाइटर सुरक्षा सिस्टम को और मजबूत बनाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

45 minutes ago

