Bangladesh: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर यूनुस की चुप्पी से बढ़ा डर, क्या पीएम मोदी की अपील का होगा असर?

1 month ago

Bangladesh News: बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का गठन हो गया है. नोबेल विजेता मोहम्मद यूनुस अंतरिम सरकार देश के मुखिया के रूप में शपथ ले चुके हैं. जिस वक्त वो शपथ ले रहे थे.. बांग्लादेश में रहने वाले सैंकड़ों हिंदू परिवार बिलख रहे थे. किसी का घर जल चुका है, किसी के घर पर लूटपाट हुई है, किसी को जान से मारने की धमकी मिली है. यूनुस ने तो भारत को धमकी भी दे दी है कि अगर भारत ने हमारे आंतरिक मामले में घुसने की कोशिश की तो वह भी शांति से नहीं रह पाएगा. ऐसे में यह देखना होगा कि क्या हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की पीएम मोदी की अपील का असर यूनुस पर होगा या नहीं.

हिन्दुओं के लिए पीएम मोदी की अपील

बता दें कि कट्टरपंथियों के हमले के कारण बांग्लादेश के सैकड़ों हिंदू परिवार देश छोड़ने की कोशिश में हैं. मोहम्मद युनूस कट्टरपंथियों के हमले रोक पाएंगे ये कहना मुश्किल हैं.. क्योंकि उन्होंने तो पहले ही बांग्लादेश में हिंसा का समर्थन कर दिया था. याद दिला दें कि यूनुस के शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी. साथ ही बांग्लादेश में शांति और हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उम्मीद भी जताई थी.

यूनुस को हिन्दुओं की चीख सुनाई देगी या नहीं?

बांग्लादेश के नए मुखिया मोहम्मद युनूस गरीबों के बैंकर कहे जाते हैं. लेकिन उन्हें अपने ही मुल्क के अल्पसंख्यक हिंदुओं का दर्द.. उनकी चीख सुनाई दे रही है क्या? उन्हें ये आंसू लाचारी और खौफ दिख रहा है क्या? मोहम्मद युनूस ने छात्र आंदोलन का समर्थन क्या ये सोचकर किया था कि कट्टरपंथी ताकतें बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार करेंगी? उऩ्हें अल्पसंख्यक होने की सज़ा देंगी?

हिंदू बांग्लादेश के ही नागरिक हैं..

जो हिंदू बांग्लादेश के ही नागरिक हैं, अब उन्हें अपने ही मुल्क को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. बांग्लादेश के हिंदू पलायन करने के लिए मजबूर हैं. वहीं मोहम्मद यूनूस फ्रांस से बांग्लादेश वापस लौट आए. एयरपोर्ट पर आंदोलनकारी छात्रों ने उनका स्वागत किया. उनके चेहरे पर खुशी थी कि वो अब देश की कमान संभालने वाले हैं. 

यूनुस के आंसू हिंदुओं के लिए कब निकलेंगे?

एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते-करते मोहम्मद यूनुस भावुक भी हो गए. उन्होंने कहा कि अविश्वसनीय है कि एक साहसी युवक आंखों के सामने खड़ा है. इनकी वजह से किसी छात्र ने हार नहीं मानी. सभी आगे बढ़ते रहे, कहा जितना गोली मार सकते हो, मारो. इसीलिए पूरे बांग्लादेश में ये आंदोलन फैल गया. मोहम्मद यूनुस के आंसू उन हिंदुओं के लिए कब निकलेंगे? जिन्हें उनके देश में ही अत्याचार सहना पड़ रहा है.

बांग्लादेश में कट्टरपंथियों का तांडव

कट्टरपंथियों ने ना तो गरीब हिंदुओं को बख्शा और ना ही देश के जाने-माने हिंदू कलाकारों को. लोक गायक राहुल आनंद का घर इस बात की चीख-चीख कर गवाही दे रहा है. कट्टरपंथियों ने 140 साल पुराने इस घर को भी नहीं बख्शा. घर में आग लगाने से पहले 3 हजार से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स लूट लिए. बांग्लादेश के 1 करोड़ 31 लाख हिंदु डरे हुए हैं. सवाल है कि बांग्लादेश की कमान संभालने के बाद मोहम्मद यूनुस हिंसा को कैसे रोकेंगे? बांग्लादेश के जिन 27 जिलों में कट्टरपंथियों नें हिंदुओं पर हमला किया है, उन्हें कैसे काबू में करेंगे?

हिन्दुओं पर अत्याचार को लेकर अब तक कुछ नहीं बोले यूनुस

वैसे मोहम्मद यूनुस ने अभी तक हिंदुओं पर हमला बंद को लेकर कोई भी आवाज नहीं उठाई है. जबकि उन्हें सबसे पहले अपने देश के कट्टरपंथियों को समझाना चाहिए. लेकिन उन्होंने तो अपने देश में हिंसा को ना सिर्फ जायज ठहराया. बल्कि भारत को धमकी तक दी है. उन्होंने कहा कि अगर भारत बांग्लादेश के आंतरिक मामलों में अति करेगा तो वो भी शांति से नहीं रह पाएगा. सिर्फ यही नहीं उन्होंने हिंसा का भी समर्थन किया है. यूनुस ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंसा हो रही है, वह लंबे समय से हो रहे अत्याचार की प्रतिक्रिया है.

Read Full Article at Source