BJP List: अब तक 101 बीजेपी सांसदों के कटे टिकट, कई 'माननीयों' की बढ़ीं धड़कनें

1 month ago

 बीजेपी की लिस्‍ट में कई सांसदों को नहीं मिला टिकट.

Loksabha elections 2024: बीजेपी की लिस्‍ट में कई सांसदों को नहीं मिला टिकट.

Loksabha elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. ऐसे में राजनीतिक दल अपने अपने उम्‍मीदवार घोषित करने म ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 27, 2024, 14:24 ISTEditor picture

BJP Candidates List 2024: बीजेपी ने अभी तक कुल 405 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है जिसमें से तीन प्रत्‍याशियों ने टिकट न लेने की पेशकश की है, जिसके बाद अभी तक 402 उम्‍मीदवारों की फाइनल लिस्‍ट मानी जा रही है, लेकिन इसमें सबसे दिलचस्‍प मामला यह है कि इस लिस्‍ट में 291 सांसदों में से 101 सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं. उनकी जगह नए उम्‍मीदवारों को प्रत्‍याशी बनाया गया है, जिसके बाद बीजेपी के वर्तमान सांसदों में खलबली मच गई है. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब बीजेपी ने इतनी बड़ी संख्‍या में अपने सांसदों के टिकट काटे हैं, बल्कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी ने अपने 282 सांसदों में से 119 के टिकट काट दिए थे और चुनावी मैदान में नए प्रत्‍याशी उतारे थे. पिछली बार जहां 42 फीसदी सांसदों को दोबारा मौका नहीं मिला, वहीं इस बार अब तक लगभग 34 प्रतिशत वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए हैं.

किन दिग्‍गजों के कटे टिकट
बीजेपी की जब पहली लिस्‍ट आई, तो उसमें 33 मौजूदा सांसदों को टिकट से बेदखल कर दिया गया, वहीं दूसरी लिस्‍ट में 30 वर्तमान सांसदों के टिकट काटे गए. इसी तरह पांचवीं लिस्‍ट में 37 और छठवीं लिस्‍ट में एक सांसद का टिकट काटा गया. खास बात यह है कि टिकट कटने वालों में कई केंद्र सरकार के मंत्री भी शामिल हैं. बीजेपी ने अब तक जिन दिग्‍गजों के टिकट काटे हैं, उसमें 8 बार के सांसद और केंद्र सरकार में मंत्री रहे संतोष गंगवार, गाजियाबाद से केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह, बिहार के बक्‍सर से केंद्रीय मंत्री अश्‍विनी चौबे, पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी, बदायूं से स्‍वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमिता मौर्य, कानपुर से सत्‍यदेव पचौरी, बहराइच से अक्षयवर लाल गौड, हाथरस से सांसद राजवीर सिंह, मेरठ से राजेन्‍द्र अग्रवाल का नाम शामिल है. दिल्‍ली के 7 में से 6 सांसदों के टिकट काटे गए हैं, इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन का नाम भी है. इसी तरह मीनाक्षी लेखी, परवेश वर्मा और हंसराज हंस, रमेश बिधूडी, गौतम गंभीर आदि के नाम भी टिकट कटने वालों में शुमार है. इसके अलावा प्रज्ञा ठाकुर, रमेश पोखरियाल निशंक, अनंत हेगड़े, प्रताप सिम्‍हा, दर्शना का भी टिकट काट दिया गया है.

किनकी बढ़ीं धड़कनें
बीजेपी इस बार के लोकसभा चुनाव में कुल 440 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. बाकी सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव मैदान में हैं. बीजेपी ने अब तक 402 उम्‍मीदवारों की लिस्‍ट जारी की है, जिसके बाद महज 38 या 40 सीटों पर उम्‍मीदवार घोषित करना शेष है. ऐसे में इस लिस्‍ट में भी कई मौजूदा सांसद हैं. अब तक की लिस्‍ट देखने के बाद इन सांसदों की धड़कनें बढ़ गई हैं. यूपी की बात करें, तो बलिया के वीरेन्‍द्र सिंह मस्‍त, देवरिया से रमापति राम त्रिपाठी,  कैसरगंज लोकसभा सीट से ब्रजभूषण सिंह आदि मौजूदा सांसदों के टिकट को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. पिछली 6 लिस्‍ट में इन सीटों पर अभी किसी उम्‍मीदवार का नाम नहीं तय होने से, सबकी निगाहें बीजेपी की अगली लिस्‍ट पर टिकीं हुई है.

.

Tags: 2024 Loksabha Election, BJP Candidate, Bjp candidates list, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections

FIRST PUBLISHED :

March 27, 2024, 14:22 IST

Read Full Article at Source