CBSE रिजल्ट कैसे तैयार होगा? बदल जाएगा पूरा सिस्टम, अब 9वीं से करनी होगी मेहनत

1 month ago

नई दिल्ली (CBSE Board Result Class 12). इंडियन एजुकेशन सिस्टम में लगातार कई तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं. नई शिक्षा नीति के तहत भी कई बदलाव किए गए हैं. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) भी शिक्षा को बेहतर बनाने के नए विकल्पों पर लगातार काम कर रहा है. सीबीएसई ने बीते कुछ सालों में बोर्ड परीक्षा पैटर्न के साथ रिजल्ट में भी कई तरह के बदलाव किए हैं. अब CBSE और NCERT मिलकर 12वीं रिजल्ट में कुछ चेंज करने की तैयारी में हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट (CBSE 12th Result) कक्षा 9वीं से 11वीं तक के अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा. इसका सीधा मतलब है कि अब से 12वीं बोर्ड रिजल्ट में कक्षा 9वीं से लेकर 11वीं तक के मार्क्स जोड़े जाएंगे. एनसीईआरटी (NCERT) की परख ईकाई (Parakh) से सीबीएसई कक्षा 12वीं रिजल्ट को आसान बनाने के लिए सलाह मांगी गई थी. एनसीईआरटी ने शिक्षा मंत्रालय को इस संबंध में अपने सुझाव सौंप दिए हैं.

State Board Result: स्टेट बोर्ड से मांगा फीडबैक
कक्षा 9वीं से 15, कक्षा 10वीं से 20 और कक्षा 11वीं से 15% मार्क्स के आधार पर 12वीं बोर्ड रिजल्ट तैयार करने का सुझाव दिया गया है. इसके अलावा कक्षा 12वीं का 50% हिस्सा टोटल रिजल्ट में शामिल करने की सिफारिश की गई है. शिक्षा मंत्रालय ने सभी स्टेट बोर्ड से NCERT परख के सुझाव पर फीडबैक मांगा है. स्टेट बोर्ड के फीडबैक के आधार पर इस बोर्ड रिजल्ट पैटर्न को बदलने का फैसला लिया जाएगा. इस नई शिक्षा नीति को सीबीएसई बोर्ड समेत तमाम बोर्ड में लागू करने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- नीट पीजी परीक्षा कल, तैयार रखें ये डॉक्यूमेंट्स, इनके बिना नहीं मिलेगी एंट्री

CBSE 12th Result: सीबीएसई 12वीं रिजल्ट कैसे तैयार होगा?
एनसीईआरटी परख ने कक्षा 12वीं के स्टूडेंट का रिजल्ट मूल्यांकन, रिपोर्ट कार्ड, प्रोजेक्ट्स, ग्रुप डिस्कशन के जरिए लगातार क्लासरूम असेसमेंट और समेटिव असेसमेंट के कॉम्बिनेशन से तैयार करने का सुझाव दिया है. साथ ही 9वीं में 70 प्रतिशत असेसमेंट और 30 प्रतिशत समेटिव असेसमेंट भी अनिवार्य रूप से होना चाहिए. कुछ राज्यों ने कहा है कि अगर यह नियम कक्षा 12वीं के बजाए 10वीं बोर्ड परीक्षा में लागू किया जाए तो बेहतर रहेगा.

यह भी पढ़ें- खराब अंग्रेजी की वजह से उड़ा मजाक, गांव की बेटी ने IAS बनकर दिया जवाब

Tags: 12th results, CBSE 12th, Cbse board, CBSE board results

FIRST PUBLISHED :

August 10, 2024, 13:53 IST

Read Full Article at Source