Chernobyl dogs are turning blue: चेरनोबिल के आपदा स्थल के आस-पास घूमने वाले डॉगीस का रंग बदला तो अनहोनी की आशंका जताई जाने लगी. बीते 39 सालों में पहली बार ऐसा अजीबोगरीब घटनाक्रम सामने आया. अचानक से नीले रंग के कुत्ते चारों ओर नजर आए तो आम लोग ही नहीं वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. आपको बता दें कि चेरनोबिल के ये डॉग्स1986 की परमाणु आपदा के बाद पीछे छूट गए जानवरों की अगली पीढ़ी के जीव हैं. इनकी देखभाल करने वाली टीम ने कई कुत्तों के वीडियो साझा किए, जिनके फर पर नीला रंग साफ दिख रहा है. उनमें से एक कुत्ता तो पूरी तरह नीला था.
सात दिन में हुआ रेडियेशन?
हांलाकि पिछले हफ़्ते तक ऐसा नहीं था, सबका रंग सामान्य था. कुत्तों पर ये रंग हाल ही में देखा गया. गौरतलब है कि 18 वर्ग मील के इस निषिद्ध क्षेत्र में करीब 700 कुत्ते रहते हैं और ये 1986 की परमाणु आपदा में बच गए डॉग्स की अगली पीढ़ी से आते हैं. इनकी देखभाल रने वाले समूह ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, 'पिछले हफ़्ते वे नीले नहीं थे. हमें इसका कारण नहीं पता, और हम उन्हें पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं ताकि ये पता चल सके कि आखिर यहां हो क्या रहा है.'

(AI फोटो)

4 hours ago
