CM का करीबी निकला स्‍कूल फीस बढ़ाने वाला? सौरव भारद्वाज का दावा, 'सबूत' भी दिए

1 week ago

Last Updated:April 08, 2025, 14:41 IST

Delhi Private School Hike Case: AAP नेता सौरव भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर प्राइवेट स्कूलों की फीस बढ़ोतरी में भाजपा के भरत अरोड़ा का हाथ होने का आरोप लगाया. उन्होंने इसे मध्यम वर्ग के साथ धोखा बताया.

CM का करीबी निकला स्‍कूल फीस बढ़ाने वाला? सौरव भारद्वाज का दावा, 'सबूत' भी दिए

सौरव भारद्वाज ने गंभीर आरोप लगाए. (X/Saurabh Bhardwaj)

हाइलाइट्स

सौरव भारद्वाज ने सीएम रेखा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए.भरत अरोड़ा पर फीस बढ़ाने का आरोप, भाजपा से संबंध बताया.भाजपा पर निजी स्कूलों को बढ़ावा देने का आरोप.

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी की सरकार जब सत्‍ता में आई तो उन्‍होंने दिल्‍ली में शिक्षा क्रांति लाने का दावा किया. रेखा गुप्‍ता सरकार के सत्‍ता संभलने के बाद इन दिनों प्राइवेट स्‍कूलों द्वारा फीस बढ़ाने का मुद्दा गरमाया हुआ है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के दिल्‍ली के संयोजक सौरव भारद्वाज मीडिया के बीच आए और उन्‍होंने नई सीएम रेखा गुप्‍ता पर गंभीर आरोप लगाए. भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फीस में बढ़ोतरी के पीछे सीएम के करीबी भरत आरोड़ा का हाथ बताया. दावा किया गया कि एक्शन कमेटी ऑफ प्राइवेट अनएडिड स्कूल के अध्यक्ष भरत अरोड़ा भाजपा के सक्रिय सदस्य हैं और सीएम रेखा गुप्‍ता के लिए चुनाव प्रचार भी कर चुके हैं.

सौरभ भारद्वाज ने कहा, “पिछले 50 दिनों से हम बता रहे थे कि भाजपा सरकार गरीबों और मध्यम वर्ग के खिलाफ काम कर रही है. अब हम सबूतों के साथ साबित करेंगे कि यह एक बड़ी साजिश है.” उन्होंने दावा किया कि 1 अप्रैल से अभिभावक गर्मी में स्कूलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन भाजपा सरकार चुप है. भारद्वाज ने सबूत के तौर पर भरत अरोड़ा के सोशल मीडिया पोस्ट पेश किए. उन्होंने कहा, “एक्शन कमेटी के अध्यक्ष भरत अरोड़ा ने भाजपा के पक्ष में प्रचार किया. 5 फरवरी को दिल्ली में सरकार बनने से पहले उन्होंने लिखा- ‘आ रही है भाजपा, कमल चुनाव चिन्ह होगा.’ वह भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य हैं और रेखा गुप्ता के शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र में उनके लिए प्रचार करते रहे हैं.”

AAP सरकार के वक्‍त विरोध में खड़े होते थे आरोड़ा
सौरव भारद्वाज ने कहा कि भरत अरोड़ा ने अपने घर पर भाजपा का झंडा लगाया हुआ है और मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाई. यह पूरी तरह से कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट है. सरकार बनते ही स्कूलों ने फीस बढ़ा दी, लेकिन कोई भाजपा नेता प्रदर्शनकारियों के समर्थन में नहीं गया. AAP नेता ने कहा कि जब भी पहले फीस बढ़ाने का सर्कुलर जारी होता था, तो भरत अरोड़ा की कमेटी हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में इसके पक्ष में लड़ती थी, जबकि दिल्ली सरकार इसका विरोध करती थी.

CAG नहीं SDM से करवा रहे जांच
सौरव भारद्वाज का कहना है कि जिन स्कूलों ने आज फीस बढ़ाई, वे सब इस कमेटी के सदस्य हैं. यह संयोग नहीं, साजिश है. उन्होंने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि फीस वृद्धि रोकने के लिए CAG से ऑडिट कराने की बजाय SDM को जिम्मेदारी दी गई है, ताकि स्कूल कोर्ट में इसे चुनौती दे सकें और फीस वृद्धि को जायज ठहरा दें. यह मध्यम वर्ग के साथ धोखा है. भारद्वाज ने कहा कि शिक्षा मंत्री कहते हैं कि पहले भी फीस बढ़ी, लेकिन केवल 73 स्कूलों का ऑडिट हुआ. यह सच्चाई छिपाने की कोशिश है.

सरकारी स्‍कूलों को कमजोर करने की कोशिश
सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि भाजपा का मकसद निजी स्कूलों को बढ़ावा देना और सरकारी स्कूलों को कमजोर करना है. जो लोग फीस बढ़ाने की वकालत करते थे, वे AAP से दुखी थे क्योंकि हमने ऑडिट के जरिए इसे रोका. अब वे खुश हैं कि भाजपा सत्ता में है. भारद्वाज के इन आरोपों ने राजनीतिक माहौल को और गर्मा दिया है. अब सवाल यह है कि क्या मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता इन आरोपों का जवाब देंगी और फीस वृद्धि पर ठोस कदम उठाएंगी.

First Published :

April 08, 2025, 14:41 IST

homedelhi-ncr

CM का करीबी निकला स्‍कूल फीस बढ़ाने वाला? सौरव भारद्वाज का दावा, 'सबूत' भी दिए

Read Full Article at Source