Crime news: बिहार में मुखिया पति की हत्या से हड़कंप, बिहार में सियासी बवाल तय

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

बिहार

/

Crime in Bihar: नवादा में मुखिया पति की दर्दनाक हत्या से हड़कंप, बिहार में सियासी बवाल तय

नवादा में मुखिया पति बलबीर यादव की हत्या के बाद घटनास्थल पर जमा लोग और तफ्तीश करती पुलिस. नवादा में मुखिया पति बलबीर यादव की हत्या के बाद घटनास्थल पर जमा लोग और तफ्तीश करती पुलिस.

नवादा. बिहार के नवादा में मुखिया पति की हत्या कर लाश को सड़क किनारे फेंक अपराधी फरार हो गए. वारसलीगंज थाना क्षेत्र के टाटी मिरबिगहा गांव के समीप लाश को देर रात बरामद किया गया है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच की. मृतक की पहचान नालंदा जिला के गिरियक प्रखंड के सतौआ पंचायत की मुखिया ललिता देवी के पति बलबीर यादव उर्फ बालो यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि दर्दनाक तरीके से पीटकर उसकी हत्या की गई है, लेकिन हत्या के पीछे का कारण अभी पता नहीं चल सका है.

मुखिया पति का शव मिलने की सूचना पर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. मुखिया पति के हत्या की खबर पूरे इलाके में तेजी से फैल गयी और सैकड़ों की संख्या में लोग गिरियक से पहुंचने लगे. लाश मिलने के बाद नालंदा पुलिस भी मौके पर पहुंची. मृतक के भाई ने कहा कि गुरुवार की शाम 7 बजे के बाद उनके भाई को आदमपुर हाई स्कूल के पास से दो वाहनों से उठा लिया गया. जब तक वो उन्हें बचाने के लिए पहुंचे अपराधी वाहन लेकर उसे कतरीसराय रोड में लेकर फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि इसकी जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी जहां पुलिस ने भी अपराधियों का पीछा किया मगर चकमा देककर अपराधी फरार हो गए. घंटों लोग उन्हें खोजने निकले मगर उनका कोई पता नहीं चला. इसके बाद देर रात खबर आई कि वारसलीगंज पकरीबरावां रोड में उनका शव फेंक कर अपराधी फरार हो गए.

मृतक के भाई दिनेश कुमार ने बताया कि बालू के कारण उनकी हत्या की गई है. सतौआ के ही रहने वाले गोरेलाल यादव और उनके पुत्र नीतीश कुमार ने ही उसे मारा है. पूर्व से भी विवाद चला आ रहा था और उसी को लेकर आज उन्हें उठाकर उनकी हत्या कर दी गयी. वहीं, घटना के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंचकर जरूरी साक्ष्यों को इकट्ठा किया है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Tags: Bihar News, Nawada news

FIRST PUBLISHED :

July 26, 2024, 07:57 IST

Read Full Article at Source