CUET से खुलता है MBA का दरवाजा, JNU-DU छोड़िए यहां लें दाखिला

19 hours ago

Last Updated:May 11, 2025, 12:44 IST

CUET MBA Course: ग्रेजुएशन के बाद कई लोग MBA करना चाहते हैं और उनकी पहली पसंद IIM होती है, लेकिन IIM में दाखिला CAT परीक्षा से होता है. हालांकि एक ऐसा भी टॉप कॉलेज हैं, जहां से MBA बिना CAT के भी किया जा सकता ह...और पढ़ें

CUET से खुलता है MBA का दरवाजा, JNU-DU छोड़िए यहां लें दाखिला

CUET के जरिए इस टॉप कॉलेज से MBA कर सकते हैं.

हाइलाइट्स

CUET-PG से MBA में एडमिशन मिलता है.इस टॉप कॉलेज से MBA की पढ़ाई होती है.MBA करने पर टॉप कंपनियों में प्लेसमेंट की संभावना होती है.

MBA Course: अक्सर देखा गया है कि ग्रेजुएशन के बाद कई छात्र एमबीए करने का मन बनाते हैं. ऐसे में अधिकतर छात्रों की पहली पसंद IIM संस्थान होते हैं. लेकिन IIM में दाखिले के लिए CAT परीक्षा को पास करना जरूरी होता है, जो काफी कंपीटेटिव होता है. हालांकि, एक ऐसा संस्थान भी है, जहां से आप MBA बिना CAT के भी कर सकते हैं. इस कॉलेज का नाम IIIT लखनऊ है. यहां MBA प्रोग्राम में प्रवेश पाने के लिए CUET-PG परीक्षा को पास करना होता है, न कि CAT को.

यह उन छात्रों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो डिजिटल बिजनेस जैसे क्षेत्र में एमबीए करना चाहते हैं और CAT की जगह CUET-PG के माध्यम से प्रवेश लेना चाहते हैं.

भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, लखनऊ (IIIT Lucknow)
IIIT लखनऊ, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए 20 नए IIIT संस्थानों में से एक है. यह सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर स्थापित किया गया है. यह संस्थान अपने छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ हर वह सुविधा उपलब्ध कराता है, जो उन्हें तकनीक के विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ने और देश की सेवा करने के लिए तैयार करती है. इसमें शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक दोनों तरह की सुविधाएं शामिल हैं. इस संस्थान की स्थापना भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार और यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड की साझेदारी में की गई है.

IIIT लखनऊ का MBA कोर्स
IIIT लखनऊ में एमबीए की पढ़ाई मैनेजमेंट और ह्यूमैनिटीज डिपार्टमेंट के तहत करवाई की जाती है. यह संस्थान पोस्ट ग्रेजुएट लेवल पर सिर्फ एक डिजिटल बिजनेस में स्पेशलाइजेशन में एमबीए ऑफर करता है. यह कोर्स पूरी तरह से रेगुलर (फुल टाइम) होता है और इसकी अवधि दो साल है. पूरे प्रोग्राम को चार सेमेस्टर में बांटा गया है, जो नई शिक्षा नीति के अनुसार बनाया गया है.

ऐसे मिलता है यहां दाखिला
IIIT लखनऊ में एमबीए में दाखिला पाने के लिए छात्रों को CUET-PG परीक्षा देनी होती है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद पर्सनल इंटरव्यू (PI) लिया जाता है. इसके साथ ही, छात्रों को संस्थान द्वारा तय की गई न्यूनतम योग्यता भी पूरी करनी होती है.

टॉप कंपनियों में होता है प्लेसमेंट
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से IIIT लखनऊ के नियमों के अनुसार होती है. संस्थान अपने MBA छात्रों को विभिन्न प्रकार की स्कॉलरशिप्स) भी ऑफर करता है, ताकि योग्य छात्रों को पढ़ाई में मदद मिल सके. इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां से पढ़ाई करने वालों का प्लेसमेंट 100% होने की संभावाना रहती है. साथ ही प्लेसमेंट के लिए कई टॉप कंपनियां भी आती हैं.

authorimg

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

homecareer

CUET से खुलता है MBA का दरवाजा, JNU-DU छोड़िए यहां लें दाखिला

Read Full Article at Source