कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Happy Eid 2025 Wishes, Images, Messages, Greetings, Status & Eid Mubarak Shayari: देश दुनिया के लिए ईद का त्योहार बहुत खास है। इस्लाम में ईद सबसे बड़ा त्योहार जो है। रमजान में 30 दिनों तक रोजा रखने और अल्लाह की इबादत करने के बाद हर किसी को ईद का इंतजार रहता है। 30 दिन पूरे होने पर चांद का दीदार होते ही ईद के जश्न के शुरुआत हो जाती है। इस बरस चांद के दीदार के बाद 31 मार्च, सोमवार को भारत में ईद मनाई जा रही है। इस खूबसूरत दिन को बनाएं यादगार भेजकर ईद की मुबारकबाद, इन खूबसूरत मैसेज, तस्वीरें और कोट्स के साथ।
Eid Mubarak 2025 Wishes, Images, Shayari, Quotes, Photos for Happy Eid ul Fitr 2025: चुनें अपनी पंसद का ईद मुबारक मैसेज, शायरी, इमेज और भेज दें सभी अपनों को...
1: ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
ईद मिटा देती है इंसान में दुरियां
ईद है खुदा का एक नायाब तोहफा
इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक
Happy Eid 2025
2: जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
मीठी-ईद की मुबारकबाद
3: अल्लाह आपको ईद के
मुक्कदस मोके पर तमाम
खुशियाँ अता फरमाए
और आपकी इबादत कबूल करें
4: ईद का त्यौहार आया है
खुशियां अपने संग लाया है
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर से ईद का त्यौहार आया है
आप सभी को दिल से ईद मुबारक
5: जिन्दगी के सभी पल खुशियों से कम न हों,
आप के लिए हर दिन ईद से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो
Happy Eid ul Fitr 2025
6: ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन
आपके आँगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चाँद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन
मुबारक हो आपको ईद 2025
7: ईद के दिन आओ करें यही वादा
खुदा की ही राहों में चलेंगे सदा,
खुदा की हो हम पर मेहरबान
कर दे माफ हम सब की सारी नाफरमानी
सभी लोगों को ईद मुबारक!
8: ईद आई तुम न आए
क्या मज़ा है ईद का,
ईद ही तो नाम है
इक दूसरे की दीद का
ईद मुबारक 2025
9: ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन
बाकी ना रहे आपका कोई गम ईद के दिन,
आपके आंगन में उतरे रोज खुशियों भरा चांद
और महकता रहे फूलों का चमन ईद के दिन
ईद मुबारक 2025
10: सदा हसते रहो जैसे हस्ते है फूल
दुनिया की सारे गम तुमे जाये भूल,
चारो तरफ फेलाओ खुशिओं के गीत,
ऐसी उम्मीद के साथ यार तुम्हे
ईद मुबारक 2025
11: तमन्ना आपकी सभी पूरी हो जाएं
हो आपका मुक्कदर इतना रोशन कि,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ मंजूर हो जाए
आपको दिल से ईद मुबारक
12: ईद मुबारक हो आपको
ढेर सारी खुशियां और दौलत मिले आपको
हैप्पी ईद
13: हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रज़ा-ए-खुदा
फना हो लब्ज़-ए-गम यही है दुआ
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा
ईद मुबारक 2025